इन कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 28% DA के हिसाब से मिलेंगे वित्तीय फायदे

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जनवरी 2020 और जून 2021 की समय अवधि के बीच 7th pay commission सेवानिवृत्त (Retired) होने वाले केंद्र सरकार (modi government) के सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के स्थान पर DA, ग्रेच्युटी और नकद भुगतान की गणना के बारे में कुछ विवरण जारी किया। इन सभी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) की राशि भी प्रकाशित हो चुकी है। यह डीए, ग्रेच्युटी (Gratuity) और छुट्टी नकदीकरण की गणना में मदद करेगा।

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Pensioners Welfare Department) ने एक ट्वीट में कहा कि व्यय विभाग ने जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी और अवकाश नकदीकरण की गणना के संबंध में दिनांक 07.09.2021 का कार्यालय ज्ञापन जारी किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi