ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जिसे हम सभी योग नगरी के नाम से पहचानते हैं। यहां पर घूमने फिरने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां अध्यात्म और प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेंचर का आनंद एक ही साथ लिया जा सकता है। जो लोग गंगा दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए यह जगह बेस्ट है।वहीं जिन्हें राफ्टिंग और कैंपिंग करनी है वह भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
ऋषिकेश में घूमने फिरने के अलावा कई सारे बाजार भी मौजूद है, जहां से जमकर खरीदी की जा सकती है। अगर आप स्टाइलिश आउटफिट पहनने के शौकीन हैं, तो ऋषिकेश के बाजार आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होने वाले हैं। चलिए आज हम आपको यहां के एक मार्केट के बारे में बताते हैं। जहां से सस्ते में शॉपिंग की जा सकती है।
ऋषिकेश का बेस्ट बाजार (Cheap Market)
हम ऋषिकेश के जिस मार्केट की बात कर रहे हैं वह राम झूला मार्केट है। यहां से आप एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट की खरीदारी बहुत ही कम कीमत में कर सकते हैं। यहां पर छोटी बड़ी बहुत सारी दुकाने हैं। जहां से आप सस्ते में स्टाइलिश आउटफिट खरीद सकते हैं। महिलाओं के लिए यहां लेटेस्ट वैरायटी उपलब्ध है।
सस्ती कीमत में अच्छी खरीदी
ऋषिकेश कैसे मार्केट से आप साड़ी, सूट,टी-शर्ट, कुर्ता सब कुछ खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह सब कुछ यहां पर बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाता है। सलवार और ट्राउजर की भी यहां पर अच्छी वैरायटी है। अदर ज्वेलरी लेना है तो वह भी यहां मिल जाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सारा सामान केवल 300 से 500 रुपए में मिल जाता है। आप शॉल गर्म कपड़े स्वेटर जैसी चीज भी केवल 500 से 1000 रुपए में खरीद सकते हैं।
मिलेगी लेटेस्ट ज्वेलरी
आजकल हर तरह के आउटफिट के साथ ज्वेलरी पहनने का चलन बढ़ गया है। अगर आपको कुंदन के हार, चोकर, झुमके, नेकलेस, चूड़ी, कंगन खरीदना है तो वह यहां बहुत सस्ते दामों में उपलब्ध है। केवल 200 से 300 रुपए में आपको सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा आप बहुत कम कीमत पर पूजा पाठ का सामान भी यहां से खरीद सकते हैं।





