भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आप डॉक्टर (Doctor) के पास जाते होंगे तो पहले उनकी फीस जरूर पता करते होंगे। हर डॉक्टर की फीस अलग अलग होती है। उनके विशेषज्ञता, उम्र और अनुभव के हिसाब से भी फीस तय होती है। लेकिन इन दिनों एक डॉक्टर साहब के ओपीडी फीस (OPD Fees) की अनोखी पर्ची वायरल हो रही है। इसमें उन्होने कई तरह के अनोखी बातें लिखी है।
इन ओपीडी चार्जेस में 5 अलग अलग बातें हैं। पहली फीस इस बात की है कि डॉक्टर ही आपकी जांच करेंगें और फिर इलाज भी करेंगे। इसके लिए आपको 200 रूपये खर्चने होंगे। दूसरे नंबर पर है कि डॉक्टर द्वारा जांच करने के बाद अगर आपने उन्हें अपने तरीके से इलाज करने को मजबूर किया तो आपको 500 रूपये देने होंगे। इसके बाद वाला बड़ा मजेदार है। अगर आपने गूगल सर्च करके अपनी बीमारी से संबंधित कोई डाउट पूछे तो फिर डॉक्टर साहब 1000 रूपया वसूलेंगे। चौथे नंबर पर है कि मरीज खुद ही अपनी बीमारी बता दे और डॉक्टर से इलाज करने को कहे तो 1500 फीस होगी। और आखिरी है 2000 रूपये चार्ज जिसमें मरीज ही अपनी बीमारी डायग्नोस करे और खुद ही अपना इलाज भी कर ले। इस दिलचस्प फीस चार्ट को गौरव डालमिया ने ट्वीट किया है।
This doctor gets it totally right!!! pic.twitter.com/iW9Ou8UVwO
— Gaurav Dalmia (@gdalmiathinks) June 1, 2022