Onion Ban In Village : इस दुनिया में एक-से-बढ़कर-एक अविश्वसनीय चीजें हमारे आसपास घटित होती है। इसपर जल्द भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां प्याज और लहसुन खाने पर पाबंदी है। इस गांव के लोगों ने बीते करीब 50 सालों से इसका स्वाद नहीं चखा है। अमूमन, हम सभी के घर में प्याज और लहसुन डालकर खाने को और अधिक स्वादिष्ट बनाते हैं। केवल इतना ही नहीं, इन दोनों को स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। तो चलिए बताते हैं आपको इस गांव से जुड़ी कुछ और बातें जो आपको हैरत में पड़कर सोचने को कर देगी मजबूर…
सालों से निभाई जा रही परंपरा
दरअसल, यह गांव बिहार के जहानाबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। इसका नाम त्रिलोकी बिगहा गांव (Triloki Bigha Village) है। जहां पर करीब 30 से 35 घर मौजूद है, जिनमें से एक भी परिवार के लोग प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि यहां एक सालों से एक परंपरा को निभाया जा रहा है। बुजुर्गों के अनुसार, यहां सालों पूराना ठाकुरबाड़ी का मंदिर है जो कि लोगों की रक्षा करता है।
मांस खाना भी है मना
यदि किसी ने भी इस परंपरा को तोड़ने चाहा है उसके घर में अनहोनी निश्चित तौर पर देखने को मिली ही है। इसलिए उनके मन में लहसुन-प्याज को लेकर इस कदर डर समा चुका है कि वो इससे दूरी बना चुके हैं। यहां तक की बाजार में देखना भी उनको मंजूर नहीं है। इसके अलावा, मांस और शराब भी खाना सख्त मना है।