भारत में तो नहीं लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे देश जरूर है जहां पर इस तरीके की बंदी ग्रह देखने को मिलते हैं जहां की सुविधा देखने के बाद किसी भी कैदी का घर जाने का मन तो बिल्कुल भी नहीं करेगा लेकिन यह सुविधा क्यों दी जाती है इसके बारे में जानते हैं।
नॉर्वे ऑस्ट्रेलिया स्वीटजरलैंड आदि यह कुछ ऐसे देश है जहां पर खास तरीके की जो जेल बनाई गई है जहां पर कैदियों को रखने का मकसद उन्हें सजा देने के साथ-साथ एक बार फिर अच्छा जीवन जीने की सीख को लेकर इन जगहों का निर्माण किया गया। यहां पर कैदियों को लगभग वह हर्ष सुविधा दी जाती है जो एक लग्जरी होटल में होती है चाहे वह टीवी फ्रिज हो या फिर खेलने की जगह यहां सब मिलता है।
स्पेन की वह जेल जहां पर कैदी रहते हैं परिवार के साथ
स्पेन के अरनजुएल जेल में कैदियों को अपने परिवार के साथ रहने की मोहलत दी जाती है यहां उनके लिए स्कूल खेलने का मैदान तक उपलब्ध कराया जाता है यह जेल कांच से बनी है जहां पर एक टीवी फ्रिज और बास्केटबॉल प्लेग्राउंड उपलब्ध कराया जाता है।
एक ऐसी जेल जहां कैदी करते हैं फार्मिंग
जी हां, न्यूजीलैंड मैं ओटेगा जेल, यहाँ कैदीयो को को कुकिंग फार्मिंग की ट्रेनिंग दी जाती है, इसके साथ-साथ इन्हें कड़ी सुरक्षा में भी रखा जाता है। अगर बात की जाए इन्हें यहां पर क्या सिखाया जाता है, तो इन्हें विभिन्न तरह की चीज बनाना और कई तरीके की फसल उगाना सिखाया जाता है, जिससे कि वह अपनी सजा काटने के बाद अपना जीवन अच्छी तरीके से जी सके बिना किसी गलत तरीके से पैसा कमाए।
स्विट्जरलैंड की चैंप डॉलन
यह एक ऐसी जगह है जिसे 2011 में 40 मिलियन डॉलर खर्च करके आधुनिक तरीके का बनाया गया था इसके बाद अब यह किसी अच्छी खासी होटल से काम नहीं है यहां पर प्राइवेट बाथरूम बड़े-बड़े आरामदायक कमरे मनोरंजन के लिए टीवी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।





