Most Expensive Sweet In world: दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगी और सस्ती चीजों का भंडार है जिसे हर व्यक्ति अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीदता है। वो चाहे पहनने की चीज हो, चलाने की या फिर खाने की हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती है और वह अपने बजट के अनुरूप चीजों का उपयोग करता है। आज हम आपको जिस चीज के बारे में बता रहे है, वो जानने के बाद आप हैरान होने वाले हैं।
दुनिया में जितने अलग अलग देश, राज्य, शहर और गांव है उतनी ही संस्कृति, परंपरा, इतिहास, रहन सहन, पहनावा और खाने पीने की चीजें हैं, जो अपनी खासियतों के चलते प्रसिद्ध है। भारत में मिलने वाले कई प्रसिद्ध व्यंजनों के बारे में आपने सुना होगा और उनका स्वाद भी चखा होगा।
खाने पीने की चीजों का तो हर कोई शौकीन होता है और अपनी पसंदीदा चीज के लिए व्यक्ति पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हटता है। लेकिन आज हम आपको जिस मिठाई के बारे में बता रहे हैं, वो इतनी ज्यादा महंगी है कि कीमत सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है।
इस मिठाई की महंगाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में इसके एक कप की कीमत में कार खरीदी जा सकती है। ये मिठाई अमेरिका में मिलती है और अपनी कीमत और खासियतों के चलते इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह भी हासिल हुई है।
न्यूयॉर्क में मिलती है Most Expensive Sweet
न्यूयॉर्क के सबसे महंगे रेस्टोरेंट सेरेनडिपिटी में ये मिठाई बनाई गई है। यहां अमेरिकी डॉलर में इसकी कीमत 25 हजार डॉलर रखी गई है। इसे क्रिस्टल से बनाए गए एक खास तरह के बर्तन में परोसा जाता है और यही इसके महंगे होने की सबसे बड़ी वजह है।
#NEW_YORK (Reuters) – A day after New York City came up with a $1,000 bagel, a local restaurateur unveiled a $25,000 chocolate sundae on Wednesday, setting a Guinness world record for the most #expensive dessert.
#25000$!!!!!!!!!!??? pic.twitter.com/wFthnSchhe
— MATT 🇺🇸 (@nik3135) May 1, 2020
जिस क्रिस्टल बर्तन में इसे रखा जाता है उसे एक कंपनी पिछले 170 सालों से बना रही हैं और राजा महाराजाओं के साथ रईस लोगों को सप्लाई करती आई है। इसमें मिठाई का स्वाद लेने का आनंद ही अलग होता है।
Golden Opulence Sundae (The most expensive Dessert)
Price: $1,000
Where: Serendipity 3, New York, NY pic.twitter.com/voLRKyo4is— TourBD (@tour_com_bd) January 28, 2016
क्रिस्टल के कप में मिठाई
मिठाई जिस कप में रखी जाती है, वो सोने से बना होता है और इसमें नीचे की और हीरे का ब्रेसलेट लगा होता है। इस ब्रेसलेट में 18 कैरेट का हीरा जड़ा होता है। मिठाई खाने के बाद आप क्रिस्टल अपने साथ ले जा सकते हैं। इस मिठाई को एक और खास बात ये है कि इस 28 तरह को चॉकलेट्स के मिश्रण से तैयार किया जाता है।
The Frrrozen Haute Chocolate from Serendipity 3 in New York is the world’s most-expensive dessert! Made from 28 kinds of cocoa and topped with edible gold and truffles, it comes in a crystal goblet with an 18 karat gold white diamond bracelet and a $14,000 jewel encrusted spoon! pic.twitter.com/xSUOeJSwpv
— Oddities From The Wacky Factory (@TheWackyFactory) May 31, 2020
जाहिर सी बात है हर कोई खाने पीने का बहुत शौकीन होता है और अगर आपको भी अलग-अलग वैरायटी की चीजें खाना पसंद है और आप खाने के मामले में सस्ती और महंगी के बारे में नहीं सोचते हैं और देश-विदेश के स्वाद को चखने के शौकीन भी हैं, तो आपको एक बार न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में मिलने वाली इस महंगी मिठाई का स्वाद जरूर चखना चाहिए। जब 28 तरह की चॉकलेट का स्वाद आपके मुंह में घुलेगा तो निश्चित ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे। अगर आप भी ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और न्यूयॉर्क जाना चाहते हैं तो इस शानदार डेजर्ट का स्वाद चखना बिल्कुल ना भूलें।