Most Expensive Watch In The World: दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी चीजें मौजूद है। कुछ चीजें ऐसी हैं जो आम आदमी के बजट से बिल्कुल बाहर है और अमीर इन्हें चुटकियों में अपना बना लेते हैं। लकड़ी से लेकर सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात सभी कम से लेकर ज्यादा कीमत में दुनिया में मिल जाते हैं।
जब भी महंगी घड़ियों की बात निकलेगी और आप इसकी खोज करना चाहेंगे तो गूगल करने पर आपके सामने कई तरह के ऑप्शन निकल कर सामने आ जाएंगे। यहां पर आप अपनी पसंद के हिसाब से घड़ी की वैरायटी और खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसी घड़ियां भी हैं जिन्हें आम लोगों के लिए खरीदना बिल्कुल नामुमकिन सी बात है।
विंटेज घड़ियों की बात करें साल 2019 में फिलिप ग्रैंड मास्टर चाइम को 3.1 करोड़ डॉलर यानी 2.5 अरब में नीलाम किया गया था। इसके अलावा पाटेक फिलिप हेनरी ग्रेव्स सुपरकंप्लीकेशन 2.4 करोड़ डॉलर यानी 2 अरब में बिकी थी। यह कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें खरीदने के बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है।
इन सब से अलग और खास आज हम आपको एक ऐसी महंगी घड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत में आप गाड़ी और बंगला भी खरीद सकते हैं और शायद उसके बावजूद भी आपके पैसे बच जाएंगे। इसे दुनिया की सबसे महंगी घड़ी बोला जाएगा तो कोई हैरत की बात नहीं है क्योंकि हीरे से जड़ी हुई यह घड़ी बहुत ही नायाब है।
ये है Most Expensive Watch
इस नायाब घड़ी को जैकब एंड कंपनी ने मार्केट में उतारा है और यह दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की नई दावेदार बन गई है। आम घड़ियों की तरह इसमें घंटे, मिनट और सेकंड तो नजर आएंगे लेकिन यह जिस तरह के रत्नों से सजी हुई है वह किसी को भी हैरान कर सकता है।
This watch can be yours for the price of $20 Million 😳⌚️ pic.twitter.com/jTpCoeQsjS
— Daily Loud (@DailyLoud) March 29, 2023
इस घड़ी में 217 कैरेट के पीले हीरे जड़े हुए हैं जो पूरे डायल को किसी कंगन की तरह बना रहे हैं। देखने में यह किसी सोने के गुच्छे की तरह नजर आता है जो आंखें चौंधिया सकता है।
जड़े हैं पूरी दुनिया के रत्न
इसे तैयार करने वाली कंपनी के मुताबिक इसमें फैंसी येलो और फैंसी इंटेंस येलो रंग के 425 हीरे लगे हुए हैं, जिनसे डायल तैयार किया गया है। अंदर के हिस्से में भी 57 हीरे इस्तेमाल किए गए हैं।
इस घड़ी में लगाए गए रत्नों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इनकी तलाश पूरी दुनिया में की गई है, जिसमें साढ़े तीन साल का समय लगा। इन सभी को कंपनी के जिनेवा मुख्यालय में इकट्ठा किया गया। जहां एक-एक रत्न की जांच करने के बाद कुछ ऐसा नया और अनोखा किया गया जो दुनिया में आज तक नहीं किया गया था। यही वजह है कि यह वॉच अपनी भव्यता और विशिष्टता के चलते दूसरी घड़ियों से काफी अलग और आगे है।
Hallucination है सबसे आगे
विंटेज घड़ियों में लॉन्च की जाने वाली महंगी गाड़ियों में जैकब एंड कंपनी की ये घड़ी पहली नहीं है। इससे पहले साल 2015 में हीरो से जुड़ी हुई एक घड़ी मार्केट में उतारी गई थी, जिसकी कीमत 1.8 करोड़ डॉलर थी।
वहीं अब तक की सबसे महंगी घड़ी की बात की जाए तो Graff Diamonds की बनाई गई Hallucination लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर बनी हुई है। इस घड़ी में अलग-अलग रंग और कट के 110 कैरेट के हीरे लगाए गए हैं, जिन्हें प्लेटटिनम ब्रेसलेट पर खूबसूरती से सजाया गया है।
2014 में लांच की गई इस घड़ी की कीमत 5.5 करोड़ डॉलर यानी 455 अरब रुपए है। इसी कंपनी की The Fascination इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिसकी कीमत 4 करोड़ डॉलर है और इसमें 152.96 कैरेट के सफेद हीरे जड़े हुए हैं यह साल 2015 में मार्केट में आई थी।
महंगी और भव्य घड़ियों की रेस में जैकब एंड कंपनी की यह नई घड़ी क्या कमाल दिखाती है यह तो देखने वाली बात होगी। लेकिन इसके डिजाइन और कीमत के चलते यह फिलहाल दुनिया की सबसे महंगी घड़ी बताई जा रही है।