K-Drama ही नहीं कोरियन डिश भी बन रही लोगों की पसंद, जरूर ट्राई करें ये 5 व्यंजन

हर थोड़े समय में किसी एक चीज का ट्रेंड देखने को मिलता है। यह ट्रेंड एक जगह नहीं बल्कि हर जगह नजर आता है। इन दिनों कोरियन पॉप और ड्रामा तो लोगों के बीच छाए हुए हैं, लेकिन कोरियन डिशेज भी लोगों को पसंद आ रही है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Korean Food: आजकल लोगों के बीच के पॉप और कोरियन ड्रामा काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं। इंडियन फिल्मों और शोज को छोड़कर लोग कोरियन ड्रामा देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैसे यह क्रेज केवल फिल्मों, वेब सीरीज और शोज तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि बात आगे तक जा चुकी है।

कोरियन कल्चर तेजी से अपने पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है। स्टाइलिश कपड़ों के साथ अब वहां की डिशेज में भी लोगों को बहुत इंटरेस्ट आने लगा है। रेमन, किमची और कोरियन बारबेक्यू जैसी डिश लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हो गई है। चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे व्यंजनों के बारे में बताते हैं जो युवाओं के बीच फेमस हो गए हैं।

MP

प्रसिद्ध Korean Food

किमची

ये फर्मेंटेड गाजर, गोभी, हरी प्याज और मसाले से बनाई गई एक डिश है। खाने में तो लाजवाब होती ही है बल्कि काफी हल्दी भी रहती है। जिस तरह से हम अचार का इस्तेमाल करते हैं यह भी कुछ वैसे ही नजर आती है।

कोरियन कॉर्न डॉग

यह एक क्रिस्पी कोरियन डिश है जो खाने में लाजवाब लगती है। ये स्टफ्ड सॉसेज से भरी हुई होती है। यह स्नैक्स के तौर पर एक शानदार ऑप्शन है।

रेमन नूडल्स

नूडल तो हम सभी ने खाए हैं लेकिन रेमन नूडल्स इसका एक नया फ्लेवर है। जिन लोगों को नूडल्स बहुत पसंद है उनके बीच यह बहुत फेमस हो रहा है।

कोरियन बारबेक्यू

जिन लोगों को ग्रिल्ड मीट और वेजिटेबल्स खाने का शौक है उनके लिए यह बेस्ट डिश है। बारबेक्यू किया हुआ मीट वेजिटेबल्स के साथ शानदार लगता है। इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें स्मोकी टेंडर बाइट्स मिलाए जाते हैं।

मांडू

पैकौड़े तो आप सभी ने खाए होंगे लेकिन ये कोरियाई पकौड़े हैं। इन्हें सब्जी और मांस से बनाया जाता है। ये मोमोज की तरह ही होते हैं, जो पॉपुलर हो रहे हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News