Valentine Week में इन तोहफों से करें प्यार का इजहार, खुशी से झूम उठेंगे पार्टनर

Valentine Week Gifts

Valentine Week Gifts : कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। ऐसे में कपल्स अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करते हुए गिफ्ट देते हैं। साथ ही वेलेंटाइन वीक के 7 दिन कपल्स अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। कल रोज़ डे हैं। ये दिन प्यार का इजहार करने के लिए सबसे खास माना जाता हैं। इस दिन से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती हैं। वैसे तो प्यार का इजहार करने के लिए हर दिन ही खास होते हैं लेकिन फरवरी महीने का ये हफ्ता सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है।

ऐसे में अगर आप भी अपने लाइफ पार्टनर या फिर लव वन को खुश करना चाहते हैं और उन्हें कुछ तोहफे में गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बढ़िया गिफ्ट बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं। इससे आप अपनी फीलिंग भी एक्सप्रेस कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं उन गिफ्ट्स की लिस्ट –

यहां देखें Valentine Week Gifts लिस्ट –

इस लिस्ट में आपको रोज़ डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक के लिए गिफ्ट्स आईडिया मिल जाएंगे। अगर आपको गिफ्ट्स में क्या दे ये समझ नहीं आ रहा है तो आप 24K गोल्ड रोज, यूनिक प्रपोजल बॉक्स, चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स, सॉफ्ट टेडी बेयर, प्रॉमिस डे फोटो फ्रेम, प्रिंटेड कुशन, कपल स्टेचू और ग्रीटिंग कार्ड्स गिफ्ट्स में हर अलग अलग दिन से सकते हैं। चलिए जानते है इनकी जानकारी –

Valentine Week Gifts

 

  • रोज़ डे पर आप 24K गोल्ड रोज़ गिफ्ट कर सकते हैं। ये आकर्षित और यूनिक गिफ्ट है। इसे हमेशा संभाल कर रखा जा सकता हैं। इस गोल्डन रोज से आप गर्लफ्रेंड/वाइफ को सरप्राइज कर सकते हैं।
  • प्रोपोज़ डे पर आप प्रपोजल के लिए पॉप बॉक्स खरीद कर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक सरप्राइज बॉक्स है। यह दिखने में भी काफी आकर्षक और बढ़िया है। इससे आपके पार्टनर का दिन खास हो जाएगा। इसमें बहुत ही खूबसूरत कोट भी दिया गया है।
  • चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के चॉकलेट बॉक्स उपलब्ध है। आप उनमें से कोई अच्छा और आकर्षित बॉक्स खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। कुछ चॉकलेट बॉक्स में टेक्स्ट प्रिंटेड चॉकलेट मिलती है वो भी आप दे सकते हैं।
  • टेडी डे के लिए आप अपने पार्टनर को खूबसूरत और बड़ा टेडी बियर दे सकते हैं। गर्लफ्रेंड को सबसे ज्यादा ये गिफ्ट्स पसंद आते हैं। इसलिए आप ये दे सकते हैं। यह सॉफ्ट और कुड्लिंग फील वाला बेस्ट टेडी है।
  • प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम दे सकते हैं। आजकल मार्केट में कई बढ़िया टेक्स्ट के साथ फोटो फ्रेम मिल जाती है। आप इसे आपके फोटो के साथ भी बनवा सकते हैं। जिससे आपकी यादें भी खास बनी रहती हैं।
  • हग डे पर आप अपने पार्टनर को हग देने के साथ कोई स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो कुशन काफी बढ़िया है। कुशन पर टेक्स्ट के लिखवा कर या नाम लिखवा कर आप गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में इसके कई ऑप्शन उपलब्ध है। कुशन हग डे के लिए काफी रोमाटिंक और बेहतरीन तोहफा हो सकता है।
  • किस डे पर आप गिफ्टिंग के लिए स्टेचू एलईडी लाइटनिंग के साथ आपकी फोटोज दे सकते हैं। ये गिफ्ट इन दिनों ट्रेंड में भी है और इसे देख आपका पार्टनर ख़ुशी से झूम उठेगा।
  • वैलेंटाइन्स डे के दिन आप अपनी फिलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए अपने पार्टनर को ग्रीटिंग कार्ड देने के साथ रेड रोज और चॉकलेट्स सब साथ में दे सकते हैं। वहीं बात करें गिफ्ट कार्ड की तो ये अलग-अलग प्रिंट और टेक्स्ट पेज के साथ आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इस ग्रीटिंग को गिफ्ट करके आप वैलेंटाइन्स डे को ज्यादा खास और यादगार बना सकते हैं।

About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News