Natural Hair Color : इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल और ख़राब खानपान की वजह से सेहत से जुड़ी कई सारी समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा बालों के झड़ने, सफेद होने और त्वचा से जुड़ी दिक्कतें लोगों को हो रही है। इसको ठीक करने के लिए लोग तरह तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और डॉक्टर्स को दिखा कर दवाओं का सेवन भी करते हैं लेकिन कोई फायदा देखने को नहीं मिलता।
खासकर बालों को काला करने के लिए कोई भी उपाय काम नहीं आता है इस वजह से लोग केमिकलयुक्त डाई का इस्तेमाल करते हैं ताकि बाल जल्दी काले भी हो जाएं और अच्छे भी दिखे। लेकिन केमिकल हमारे स्कैल्प को ख़राब कर बालों के झड़ने का कारण बन जाता है। इस वजह से कई लोग इसे लगाने से भी बचते हैं।
अगर आप भी बालों में केमिकल युक्त डाई नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन आपको अपने बालों को नेचुरल तरीके से काला करना है तो आज हम आपको नारियल के छिलकों की मदद से बालों को काला करने के टिप्स बताने जा रहे हैं। अगर आप उन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपने बालों में नेचुरल काला कलर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं पूरी प्रोसेस –
नेचुरल कलर बनाने का तरीका
नारियल के छिलकें और सरसों का तेल
नारियल के छिलके से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले आपको छिलकों के रैशेज को अलग कर लेना है। उसके बाद एक लोहे के बर्तन में उन छिलकों को डाल देना है और गैस को धीमी आंच पर रखकर अच्छे से छिलकों को सेक लेना है। इसे तब तक आपको सेंकना है जब तक इसका रंग काला ना हो जाए। उसके बाद आप इसे एक बर्तन में निकलना अब आपको इसे ठंडा होने के लिए रख देना है, फिर चम्मच की मदद से अच्छे से दबा दबा कर इसका पाउडर बनाकर तैयार कर लेना है।
आप चाहे तो मिक्सर में भी इस पीस कर तैयार कर सकते हैं। उसके बाद आपको आधा चम्मच नारियल के छिलके का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच सरसों का तेल मिक्स करना है। उसके बाद आपको अपने बालों में इसे अप्लाई करना है और 1 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ देना है। जब यह सुख जाए तो माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें।
अगर आप शैंपू से बोल नहीं देंगे तो और ज्यादा अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा। लेकिन सरसों का तेल चिपचिपा होता है। इस वजह से शैंपू से बाल धोना ही पड़ते हैं। आपको बता दें, इस रेमेडी की मदद से आपके बाल चमकदार तो बनेंगे ही साथ ही साथ नेचुरल तरीके से कल भी हो जाएंगे।
नारियल छिलकें और एलोवेरा जेल
इसके अलावा आप नारियल के छिलकों के पाउडर में एलोवेरा जेल के साथ अपना मन पसंदीदा तेल मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके बाल सिल्की, सॉफ्टी और शाइनी होने के साथ-साथ नेचरली कल भी हो जाएंगे। लेकिन आपको हफ्ते में दो बार या 15 दिन में एक बार इस रेमेडी को जरूर अपनाना है। आपको फायदा देखने को जरूर मिलेगा।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।