क्या आपका मटका भी पानी ठंडा नहीं करता है? करें यह उपाय, फ्रिज की तरह ठंडा होगा पानी

क्या आपका पानी का मटका भी पानी ठंडा नहीं करता है? पहले जब आप नया मटका लेकर आए थे तो यह ज्यादा पानी ठंडा करता था, लेकिन अब पानी की ठंडाई कम होती जा रही है। ऐसे में आप कुछ आसान तरीके से मटके के पानी को फिर से ठंडा बना सकते हैं।

गर्मी का मौसम जैसे ही आता है, हम मटका खरीदने की सबसे पहले प्लानिंग करते हैं। हालांकि, कई लोग मटके से ज्यादा फ्रिज का पानी पसंद करते हैं, लेकिन डॉक्टर भी फ्रिज से ज्यादा मटके का पानी पीने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि मटके का पानी भी ठंडा नहीं लगता है। यह समझना जरूरी है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि कभी-कभी मटका पानी ठंडा नहीं करता है।

कई प्रकार की गलतियां इसका कारण बनती हैं, जिस कारण मटका पहले जैसा पानी ठंडा नहीं करता है। जब हम नया मटका खरीद कर लाते हैं, तो आमतौर पर 4 से 5 दिनों में मटके का पानी फ्रिज जैसा ही ठंडा होने लगता है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी ठंडक कम होती जाती है।

MP

इस उपाय से मटका फ्रिज की तरह ही पानी ठंडा करने लगेगा

ऐसे में हमें कुछ उपाय करना चाहिए, जिसके चलते फिर से मटका फ्रिज की तरह ही पानी ठंडा करने लगे। सबसे पहले आपको बाजार से लाए हुए मटके को ठीक से धो लेना चाहिए और इस मटके को रातभर पानी में डुबोकर रख देना चाहिए। इससे मटके की गर्मी खत्म हो जाती है और यह पानी ठंडा करने में आपकी मदद कर सकता है। मटके में एकदम ठंडा पानी हो, इसके लिए एक और उपाय किया जाता है। यह उपाय फिटकरी से किया जाता है। घरेलू उपाय हमेशा से ही काम के होते हैं। आपको फिटकरी का उपाय करके मटके को ठंडा पानी लायक बनाया जा सकता है।

यह भी अपनाएं

इसके लिए आपको सबसे पहले मटके में पानी भरना होगा, उसमें एक टुकड़ा फिटकरी का डालना होगा, फिर इसे कुछ घंटे तक रखे रहने देना होगा। वहीं, इसके बाद आपको मटके में से पानी और फिटकरी दोनों निकालनी हैं और मटके को ठीक प्रकार से धोकर फिर से उसमें पानी भर सकते हैं। अब आप देखेंगे कि आपका मटका एकदम फ्रेश की तरह ही ठंडा पानी करने लगा है। दरअसल, फिटकरी के तत्व मटके के चारों ओर फैल जाते हैं और पानी में घुलकर ठंडक बनाए रखने का काम करते हैं। इस आसान उपाय से आप अपने घर में मटके के पानी को ठंडा बनाए रख सकते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News