बेडरूम या हॉल में है अटैच बाथरूम, तो इन वास्तु टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

Pooja Khodani
Published on -
home vastu tips

वास्तु टिप्स, डेस्क रिपोर्ट।Vastu Tips. जिस नए डिजाइन के साथ इन दिनों घर डिजाइन होते हैं, उसमें एक बात कॉमन होती है। अटैच बाथरूम की। पहले बाथरूम घर से बाहर या किसी एक कोने पर बनाने का चलन था, लेकिन अब अटैच बाथरूम के नाम पर डिजाइन में सहूलियत के हिसाब से कई बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़े… PM Kisan: इस दिन जारी होगी 11वीं किस्त! ऐसे करें चेक स्टेटस, उलझन में ये 60 लाख किसान

अब बेडरूम के साथ अलग बाथरूम अटैच होता है और हॉल में अलग बाथरूम होता है, कई घरों में जितने कमरे उतने अटैच बाथरूम होते हैं। अगर आपके घर में भी अटैच बाथरूम हैं तो कुछ वास्तु टिप्स जरूर फॉलों करें। अटैच बाथरूम वाले कमरे में पॉजीटिव एनर्जी को बैलेंस करने के लिए ये वास्तु टिप्स बेहद जरूरी हैं।

सोने की दिशा
आपके बैडरूम में अटैच बाथरूम है तो ये ध्यान रखें कि सोते समय आपका सिर या पैर दोनों बाथरूम की तरफ न हों। अगर मजबूरी में या डिजाइन का ध्यान रखते हुए ऐसा करना भी पड़े तो सोने के पहले बाथरूम को साफ कर दरवाजा लगा कर ही सोएं। रात में खुला बाथरूम का दरवाजा आपकी पॉजीटिव एनर्जी को कम कर सकता है।

मेंटेन रखें बाथरूम
बाथरूम अलग हो तो उसकी मेंटेनेंस में कुछ वक्त जाया किया जा सकता है, लेकिन रूम से अटैच बाथरूम के मेंटेनेंस में देरी न करें।  वहां पानी टपक रहा हो या सीट में कोई दिक्कत हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं। क्योंकि लगातार टपकते पानी की आवाज का असर मूड पर पड़ता है। मूड खराब होने का असर दूसरे कामों पर भी पड़ता है।

बाथरूम की स्वच्छता पर जोर

कमरे से अटैच बाथरूम को बिलकुल गंदा न रहने दें। पर्याप्त पानी से बाथरूम की रेग्यूलर सफाई करें। बाथरूम की बदबू बाहर तक भी न आए इसका भी इंतजाम करें, बदबू और गंदगी से फैलने वाली निगेटिविटी पूरे घर के माहौल पर असर डालती है।

टाइल्स के रंग

बाथरूम में ज्यादा डार्क कलर की टाइल्स भी न लगवाएं। खासतौर से ब्लैक कलर की टाइल्स लगवाने से बचें। बाथरूम की दिवारें जितने हल्के रंग की होंगी आपका मिजाज भी उतना नर्म बना रहेगा।

सिस्टमेटिक हो बाथरूम

ये भी ध्यान रहे कि आपके बाथरूम में सामान बिखरा हुआ न रहे। जमीन पर पड़े गीले कपड़े। गलत जगह रखे साबुन आपको चिड़चिड़ा बना देते हैं, जो भी सदस्य बाथरूम का इस्तेमाल करे वो सामान को सही जगह रख कर ही आए।

पौधे लगाएं
इन दिनों घर के अंदर तक पौधे रखने का चलन है।  अपने अटैच बाथरूम को भी इससे अछूता न रहनें दें। बाथरूम में स्नैक प्लांट जैसे कुछ पौधे जरूर रखें जो पॉजीटिव एनर्जी का सोर्स होते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News