Dried Rose Flowers Uses : गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। इसका इस्तेमाल भगवान की पूजा पाठ करने से लेकर सेहत से जुड़ी कई सारी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। अक्सर लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देना पसंद करते हैं।सबसे ज्यादा कपल्स अपने पार्टनर्स को खास मौके पर गुलाब का फूल देते हैं। कई लोग इन फूलों को संभाल कर भी रखना पसंद करते हैं।
गुलाब के फूलों की खुशबू घर में महक उठती है। अगर आपके पास भी गुलाब के फूल रखे हुए हैं और ये सुख रहे हैं तो इसे फेंके नहीं। कई लोग फूलों के सूखने के बाद उसे फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको सूखे फूलों का इस्तेमाल कैसे और कब किया जा सकता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –
ऐसे करें गुलाब के सूखे फूलों का इस्तेमाल
होंठों पर लगाएं
गुलाब की सूखी पंखुड़ियां को फेंकना नहीं चाहिए। इसके इस्तेमाल से आप गुलाब का पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। जी हां गुलाब के सुखी पंखुड़ियां से पाउडर बनाकर तैयार करने के बाद उसे आप लीप बाम या वैसलीन में मिक्स करें और अपने होंठों पर रोजाना लगना शुरू करें। ऐसा करने से आपके होंठ सॉफ्ट, पिंक और मुलायम बनेंगे। आप चाहे तो गुलाब पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर भी अपने होंठों में लगा सकते हैं।
परफ्यूम बनाएं
गुलाब की सूखी पंखुड़ियां से परफ्यूम बनकर तैयार किया जा सकता है। अगर आपके पास गुलाब के पंखुड़ियां पड़ी है और वह सूख गई है और उसे आप अगर फेंक रहे हैं तो ऐसा ना करें। आप सूखे गुलाब के फूलों से नेचुरल और खुशबूदार परफ्यूम बनकर तैयार कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां को एक बाउल में रखकर उसे बॉईल करना होगा। जो भाप की बूंद बर्तन में गिरेगी वह परफ्यूम की तरह काम करेगी।
डेकोरेशन में करें इस्तेमाल
सूखे हुए गुलाब के फूलों से आप अपने लिविंग रूम को सजा सकते हैं। यह बेहद सुंदर नजर आते हैं। अगर आप कांच के बोल में सूखे फूलों को पानी में रखेंगे और टेबल पर सजाएंगे तो यह काफी खूबसूरत लगेगा।
गुलाब कैंडल
गुलाब की सूखी पंखुड़ियां से आप कैंडल भी बना कर तैयार कर सकते हैं। इससे घर के हर कोने तक गुलाब की खुशबू फैल जाएगी। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। गुलाब की पंखुड़ियां का पाउडर तैयार करके उसे आप वैक्स में मिलेंगे और कैंडल का शेप देंगे तो कैंडल बनकर तैयार हो जाएगी।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।