लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। सेहत (Health) को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए कोई हेल्दी फूड खाने की राय देता है तो कोई किसी जूस पीने की। दरअसल सेहतमंद जिंदगी जीना आज के समय में काफी ज्यादा कठिन हो गया है। क्योंकि व्यस्त जीवन के चलते आजकल ज्यादातर लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में वह हेल्दी डाइट तो दूर की बात उन्हें जितना समय मिल जाए उसे साफ से वह खाना खा लेते हैं।
जिसकी वजह से उन्हें बाद में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए सिर्फ एक ही चीज करने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, रोजाना सिर्फ एक ग्लास गाजर का जूस पीने (Carrot Juice) से सेहत को इतने गजब के फायदे होते है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। चलिए जानते है गाजर के जूस के फायदे (Benefits of Carrot Juice)-
Indore: सावधान! हिंदू महिलाओं से अश्लील हरकत कर रहे फेरीवाले, सामने आए 2 मामले
Health : ये है गाजर के जूस पीने के फायदे –
रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से सेहत को कई सारे फायदे होते हैं। आप गाजर का सिर्फ जूस ही नहीं बल्कि इसे आप हलवा बनाकर, सलाद के साथ और कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। गाजर हमारी सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाती हैं। आपको बता दें गाजर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और कई सारे मिनरल्स इसमें मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं गाजर के जूस पीने के फायदे क्या क्या होते हैं –
Indore : डकैती की योजना बना रहे युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद किए अवैध हथियार
रोजाना नियमित रूप से गाजर का जूस पीने से फेस पर काफी ज्यादा ग्लो देखने को मिलता है। दरअसल गाजर हमारे खून में जमे टॉक्सी सिटी को दूर करता है। साथ ही स्कीम में चमक बढ़ाने का काम करता है। इसलिए रोजाना गाजर का जूस पीना हमारी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना गया है।
अगर आप पिंपल से परेशान हैं तो आप रोजाना गाजर का जूस पीना शुरू कीजिए। गाजर का जूस पीने से आपके पिंपल्स मुंहासे की दाग धब्बे चुटकियों में दूर हो जाएंगे।
इसके अलावा अगर आप मसूड़ों से परेशान हैं या के मसूड़ों में खून आता है, तो आप गाजर का जूस पीना शुरू कीजिए। इससे आपके दातों में चमक आने के साथ-साथ मसूड़े की समस्या भी जल्द खत्म हो जाएगी।
जन्माष्टमी के जश्न में डूबे बॉलीवुड सितारे, फैंस को इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
अगर मौसम बदलने की वजह से आपको खांसी हो रही है। या फिर लंबे समय से आपकी खांसी खत्म नहीं हो रही है, तो इसके लिए एक रामबाण इलाज गाजर का जूस है। जी हां रोजाना गाजर का जूस पीने से आपकी खांसी चुटकियों में दूर हो जाएगी। आप अपनी खांसी दूर करने के लिए गाजर के जूस में काली मिर्ची और मिश्री मिलाकर भी पी सकते हैं।
अगर आप कॉन्स्टिपेशन और डाइजेशन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इन समस्याओं को खत्म करने के लिए आप रोजाना गाजर का जूस पीना शुरू कर दे। गाजर के जूस में काफी ज्यादा फाइबर होता है। इस वजह से आपको न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और डाइजेशन की समस्या खत्म होती है। आप गाजर के जूस से अपना वजन भी आसानी से कम कर सकते हैं।
Disclaimer: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।