क्लासी पर्सनैलिटी पाने के लिए अपनाएं ये आसान आदतें, तारीफें होगीं कभी न रुकने वाली

Personality Development: अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनैलिटी क्लासी और आकर्षक बने, तो इसके लिए कुछ आसान आदतों को अपनी जिंदगी में शामिल करें। ये छोटी-छोटी आदतें न केवल आपकी पहचान को बेहतर बनाएंगी, बल्कि हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

भावना चौबे
Published on -
Personality Development

Personality Development: क्लासी पर्सनालिटी का मतलब है कि एक ऐसा व्यक्तित्व होना जो खूबसूरती, स्किल और अच्छे व्यवहार से भरपूर हो। ऐसे लोग अपने तरीके और आत्मविश्वास से दूसरों का ध्यान खींच लेते हैं। अगर आप भी अपनी पर्सनालिटी को निखर कर लोगों के बीच खास बनाना चाहते हैं तो अपने बात करने के तरीके चलने फिरने और व्यवहार में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करें।

यह बदलाव न सिर्फ दूसरों पर अच्छा सा डालते हैं बल्कि आपको भी अपने बारे में अच्छा महसूस करवाते हैं। अगर आप भी क्लासी पर्सनालिटी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी पर्सनालिटी को निखार पाएंगे।

व्यवहार पर दें ध्यान

अगर आप अपनी पर्सनालिटी को क्लासी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने व्यवहार पर ध्यान दें। लोगों से बात करते समय शालीनता से पेश आएं और अपने हाव भाव को संतुलित रखें। बात करते वक्त हाथों के मूवमेंट से किसी के शरीर को न छुएं, क्योंकि यह आदत आपको लापरवाह या कभी-कभी बहुत फनी दिखा सकती है। हालांकि अगर किसी को सहानुभूति की जरूरत हो तो उसके कंधे पर हलका हाथ रखना आपकी गर्मजोशी और संवेदनशीलता को दिखा सकता है।

बात करने का तरीका देखें

गुस्से में बात करते समय भी है जरूरी है कि आप शांत रहें और अपनी बात आराम से कहें। शब्दों का चयन सोच समझकर करें और अपनी बात को तर्क के साथ प्रस्तुत करें। इसके लिए आपको मेंटली खुद पर कंट्रोल रखना होगा और हर दिन नई चीज सीखकर अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी। साथ ही साथ जल्दी-जल्दी बोलने से बचें, क्योंकि इससे आपकी बात का प्रभाव कम हो जाता है।

बॉडी लैंग्वेज पर दें ध्यान

अगर आप अपनी पर्सनालिटी को क्लासी बनाना चाहते हैं तो अपने बैठने और खड़े होने के तरीके पर ध्यान दें। बहुत ज्यादा ढीली या कड़ा पोस्ट आपकी आत्मविश्वास को कमजोर दिखा सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी बॉडी को सीधा लेकिन सहज रखें, ताकि आपका पोस्ट आत्मविश्वास और ग्रेस को दर्शा सके।

ड्रेसिंग सेंस का रखें ध्यान

अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और मोटिवेशनल स्पीच देते हैं तो आपके कपड़े आपका प्रोफेशन से मेल खाने चाहिए। एसएमएस शॉर्ट्स पहन कर वीडियो बनाना थोड़ा अजीब लग सकता है, जबकि एक मैकेनिक अगर सिंपल ट्राउजर में काम करता है तो वह स्वाभाविक लगता है। कहने का मतलब है कि आपका आउटफिट आपका प्रोफेशन के अनुरूप होना चाहिए। क्लासी लुक पाने के लिए ज्यादा चटकीले रंगों और हैवी प्रिंट्स से बचें और कलर कांबिनेशन पर जरूर ध्यान दें।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News