डेस्क रिपोर्ट। हर दुल्हन की ख्वाहिश बस एक, वो शादी से पहले इतनी खिली और निखरीं नजर आएं कि उन तक पहुंचने वाली हर निगाह कहीं और घूम न पाए, बस इस एक ख्वाहिश के लिए दुनिया जहांन की चीजें की जाती हैं। महंगे से महंगी ड्रेस खरीदी जाती है, गहने से लेकर फुटवियर तक बेस्ट ढूंढने की कवायद होती है, इसके साथ ही स्किन का निखार भी बढ़ाने की कोशिश रहती है, ताकि चेहरे पर नई जिंदगी की शुरूआत का नूर साफ नजर आए, इस निखार को लाने के लिए हर बार पालर्स के चक्कर लगते हैं, आप भी इन्हीं चक्करों में फंसी हैं तो इसे छोड़कर कुछ घरेलू चीजों को ट्राई करें और, तैयार करें ऐसा उबटन जो न सिर्फ निखार बढ़ाएं बल्कि उम्र की लकीरों को भी कम कर दे, चलिए जानते हैं किन किन चीजों से आप ऐसा उबटन तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Health Tips : पीली हल्दी की तरह गुणकारी है काली हल्दी, जाने इसके औषधीय गुण, स्वाद में भी उत्तम
इन चीजों से बनाएं उबटन
ऐसा फेस पैक बनाने के लिए आपको जो चीजें चाहिए उसमें ओट्स, मसूर दाल, चावल, हल्दी, दही और दूध शामिलल है.
ऐसे बनाएं उबटन,मसूर की दाल और चावल के आटे को भिगो कर रख दें, ये दोनों पाउडर करीब तीस मिनट तक भिगे रहने चाहिए, अगर इनके पाउडर नहीं है तो दाल और चावल दोनों को भिगो कर रख दें, तीस मिनट होने के बाद मिक्सर मेंदूध डालें और दोनों को पीस लें, इस पेस्ट में ओट्स और दही डालकर एक बार फिर पीस लें, ग्राइंडर से बाहर निकालने के बाद उसमें हल्दी डालें।
ऐसे लगाएं उबटन
सबसे पहले अपने चेहरे को पूरी तरह क्लीन और मॉश्चराइज करें, इसके लिए आप कोई सा भी क्लींजर यूज कर सकती हैं, फिर किसी अच्छी मसाज क्रीम से चेहरे की मसाज करें, जब क्रीम पूरी तरह एब्जॉर्ब हो जाए तब उबटन लगाएं. ये उबटन आप चेहरे के अलावा जहां जहां चाहें वहां लगा सकते हैं, उबटन को पूरी तरह स्किन पर सूखने न दें, सूखा उबटन छुटाने में चेहरे पर रेशेज आने का खतरा रहता है, इसलिए जब उबटन थोड़ा गीला रह जाए तब ही उसे ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें… सतना कलेक्टर को शो-काॅज नोटिस, 5 हजार रूपये का नामजद जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी
जरूरी बातें
अगर स्किन ड्राई हो तो उसमें दूध की जगह मलाई डालें और दही न मिक्स करें, स्किन ऑयली हो तो दूध अवॉइड कर सकते हैं, सिर्फ दही डालें। ही न हो तो नींबू का उपयोग भी किया जा सकता है, आपको अगर मसूर की दाल सूट न करती हो तो बेसन का भी उपयोग कर सकते है, एंटी एजिंग के लिए अगर उबटन बना रही हैं तो उसमें दाल या चावल की जगह मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकती हैं चेहरे पर रेशेज आसानी से आते हैं तो उबटन को थोड़े से एरिये पर अप्लाई करके देखें, अगर स्किन पर कोई नुकसान दिखे तो उबटन न लगाएं।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी देना है। उपयोग करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।