Health Tips : पीली हल्दी की तरह गुणकारी है काली हल्दी, जाने इसके औषधीय गुण, स्वाद में भी उत्तम

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। आपकी रसोई (kitchen) में जो पीले रंग की हल्दी (turmeric) रखी है। उसके कई तरह के इस्तेमाल की जानकारी है आपको। ये हल्दी खाने में तो डलती ही है। दूध में डल जाए को दवा की तरह काम करती है। हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुणों(antioxidant properties) की जानकारी अधिकांश लोगों को होती है। Health Tips में आज हम लाएं हैं काली हल्दी से जुड़े कुछ रोचक जानकारी, जिसे जानना आपके लिए है बेहद खास। क्या आपको पता है पीली हल्दी की तरह काली हल्दी (black turmeric) भी आती है।

इस काली हल्दी में भी पीली हल्दी की तरह कई औषधीय गुण होते हैं। जिसके चलते कई बीमारियों के इलाड के लिए काली हल्दी का उपयोग होता है। काली हल्दी ज्यादातर आदिवासी इलाकों में इस्तेमाल की जाती है। जिससे दवा, मसाले जैसी कई चीजें बनाई जाती हैं। वैसे आपको खड़ी काली हल्दी या इसका पाउडर दोनों चीजें मिल सकती हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi