टोस्ट पर छप जाएगी आपकी फोटो: सेल्फी टोस्टर से बैली डेस्क तक, जानिए कुछ मजेदार आविष्कार

ज़रूरत, आराम और कल्पना के मेल से निकले ये आविष्कार आपको हैरान भी करेंगे और हँसाएंगे भी। लेकिन कई लोगों के लिए ये उपयोगी भी साबित होते हैं। आखिर कोई तो होगा ही जो इन्हें इस्तेमाल करता होगा। जैसे कि खर्राटे रोकने वाला तकिया जिसमें ऐसे सेंसर और तकनीक का उपयोग किया जाता है जिससे खर्राटे कम हों। या फिर चमकता हुआ टायलेट पेपर जिसे आप रात के अंधेरे में भी साफ देख सकें। और ऐसा कॉफी कप..जिसमें कॉफी पीने के बाद आप कप को खा भी सकते हैं।

Funny Entertaining Inventions : आविष्कारों ने मानव सभ्यता की दिशा और दशा को बदला है। पहिया का आविष्कार जब हुआ तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह एक दिन ट्रकों, ट्रेनों और हवाई जहाज़ों की नींव बनेगा। बिजली, बल्ब, टेलीफोन, इंटरनेट..ये सब बेहद महत्वपूर्ण अविष्कार हैं और आज हमारे जीवन की अनिवार्यता बन गए हैं। इस तरह..आविष्कार सिर्फ नई चीज़ें नहीं लाते बल्कि हमारी सोच, रहन-सहन और काम करने के तरीके को पूरी तरह प्रभावित करते हैं

इस दुनिया में कई तरह के मजेदार आविष्कार भी हुए हैं। कुछ अविष्कारों ने दुनिया बदल दी और कुछ ऐसे जिनके बारे में जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। विज्ञान की प्रयोगशाला से निकले इन अनोखे करिश्मों ने कभी ज़िंदगी को आसान बनाया तो कभी इंसानी कल्पना की मजेदार उड़ान को हकीकत में बदल दिया। जैसे कि baby mop suit..जाने किसने सोचा कि ज़मीन पर घुटनों के बल चलते बच्चों के कपड़ों में झाड़ू लगा दी जाए। अब बच्चा खेलेगा और आपकी फर्श चकाचक हो जाएगी।

आराम + आइडिया = इन्वेंशन

क्या आपने कभी सोचा है कि आरामतलब लोगों की सोच भी एक दिन दुनिया को कोई नया आविष्कार दे देगी। जैसे कि Pizza Scissors। पिज्जा काटने के लिए ये कैंची और स्पैटुला का कॉम्बिनेशन है जिससे आप पिज्जा को काट भी सकते हैं और स्लाइस को आसानी से उठा भी सकते हैं। या फिर पिलो टाई जिसमें एयर ब्लैडर होता है जिसे फुलाकर आप उसे पिलो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। मीटिंग के बाद आराम का ये मजेदार तरीका है। आइए कुछ ऐसे रोचक आविष्कारों के बारे में जानते हैं।

मजेदार आविष्कार

सेल्फी टोस्टर (Selfie Toaster) : ये एक टोस्टर है जो आपके चेहरे की तस्वीर को टोस्ट पर उकेर देता है। आप अपनी सेल्फी या कोई और तस्वीर कंपनी को भेजते हैं, और वे एक खास मोल्ड बनाकर आपके टोस्टर को कस्टमाइज़ करते हैं। इस टोस्टर के अंदर मेटल का टेम्पलेट होता है, जो गर्म होने पर ब्रेड पर आपकी तस्वीर को हल्का जलाकर उभार देता है। नतीजा आपका चेहरा टोस्ट पर आ जाता है।

छाता टोपी (Umbrella Hat) : एक छोटा रंग-बिरंगा छाता जिसे आप टोपी की तरह सिर पर पहन सकते हैं। यह बारिश से बचाने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका मजेदार डिज़ाइन इसे अनोखा बनाता है। हालांकि ज्यादा भारी बारिश में यह बेकार है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी और धूप से बचाव के लिए ठीक है। यह आपके दोनों हाथों को फ्री रखता है।

फिंगर स्पून (Finger Spoon) : एक चम्मच जो आपके अंगूठे या उंगली में लग जाती है, जिससे आप हाथों से खाना खाते हुए चम्मच की सफाई की चिंता किए बिना खा सकते हैं। ये उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो हाथों से खाना पसंद करते हैं लेकिन हाथ गंदा भी नहीं करना चाहते।

यूएसबी फ्रिज (USB fridge) : ये एक छोटा सा फ्रिज है जो यूएसबी से आपके कंप्यूटर में लगकर एक कैन को ठंडा रख सकता है। यह खासतौर पर ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए मजेदार और उपयोगी इन्वेंशन है।

बैगपैक स्कूटर (Backpack scooter) : यह बैगपैक एक मिनी स्कूटर में बदल जाता है। खासकर स्कूल या कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए यह बहुत ही अनोखा और मजेदार इन्वेंशन है। इस बैगपैक में एक फोल्डिंग मैकेनिज्म और पहिए होते हैं जो इसे स्कूटर में बदल देते हैं। कुछ मॉडल में इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है, जो इसे और तेज़ बनाती है।

पेट के लिए टेबल (Belly Desk) : अगर आपको लेटकर काम करना पसंद है तो ये चीज आपके लिए है। बेली डेस्क एक पोर्टेबल डेस्क है..जिसे पेट पर रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लेटे हुए लैपटॉप, किताब या टैबलेट के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे खासतौर  से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो लेटकर लैपटॉप पर काम करना या किताबे पढ़ना पसंद करते हैं।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News