हर लड़की चाहती है कि शादी के दिन उसकी त्वचा दमकती और बेदाग दिखे। लेकिन पार्लर के महंगे पैकेज और कैमिकल से भरे प्रोडक्ट्स अक्सर जेब पर भारी पड़ते हैं और कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचा देते हैं।
ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे अच्छे और सुरक्षित विकल्प बन जाते हैं। दादी-नानी के ये आसान टिप्स न सिर्फ किफ़ायती हैं बल्कि त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे प्राकृतिक निखार भी देते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन शादी से पहले चमक उठे, तो इन नुस्खों को ज़रूर आज़माएं।
शादी से पहले ग्लोइंग स्किन पाने के घरेलू नुस्खे
1. बेसन और दही का फेसपैक
बेसन और दही का लेप सदियों से सुंदरता बढ़ाने में इस्तेमाल होता आया है। बेसन त्वचा को साफ करता है और दही उसे मॉइस्चराइज करता है। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें। हफ्ते में 2-3 बार करने से त्वचा पर गजब का निखार आता है।
2. हल्दी और दूध का इस्तेमाल
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। दूध त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है। हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। नियमित इस्तेमाल से त्वचा चमकदार और बेदाग दिखने लगेगी।
3. गुलाबजल और चंदन का जादू
गुलाबजल त्वचा को ठंडक देता है और चंदन पाउडर त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह उपाय शादी से पहले आपकी त्वचा को ताज़गी और प्राकृतिक चमक देगा।





