Holi Care Tips: होली का त्योहार रंगों का त्यौहार होता है। पूरे देश भर में इस त्यौहार को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है। बच्चों से लेकर बड़े सभी धूमधाम से एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर इस त्यौहार को मनाते हैं। लेकिन इस त्यौहार में सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की होती है कि होली खेलने के दौरान रंग आंखों और कानों में चला जाता है। इसलिए हमेशा ऐसा कहा जाता है की होली खेलने के दौरान सुरक्षा बरतनी चाहिए। अगर आप भी धूमधाम से बिना किसी डर के होली खेलना चाहते हैं लेकिन आपको ऐसा लग रहा है की होली खेलने के दौरान रंग आपकी आंख या फिर कान में जा सकता है तो आज हम आपके लिए ऐसे कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं कि अगर गलती से भी रंग आपके खानआंख में चला जाता है तो आप उसे किस तरह साफ कर सकते हैं और किस तरह बाहर निकाल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।
किन घरेलू उपाय से निकालें अपने कान का रंग
1. सरसों का तेल
कुछ बूंदें सरसों का तेल गर्म करें और इसे ठंडा होने दें। रुई के फाहे को गर्म तेल में डुबोएं और इसे कान में डालें। कुछ देर बाद रुई को निकाल लें। यह तेल रंग को नरम कर देगा और उसे बाहर निकालने में मदद करेगा।
2. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल कान में डालकर कुछ मिनट तक मालिश करें। यह तेल रंग को बाहर निकालने में मदद करेगा।
3. बेकिंग सोडा
थोड़ा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रुई के फाहे पर लगाकर कान में डालें। कुछ देर बाद रुई को निकाल लें। यह पेस्ट रंग को बाहर निकालने और कान की खुजली और जलन से राहत दिलाने में मदद करेगा।
3. नीम का पानी
कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा होने दें। इस पानी से कान को धोएं। यह पानी रंग को बाहर निकालने और कान की खुजली और जलन से राहत दिलाने में मदद करेगा।
4. गुलाब जल का स्प्रे
एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल भरें। रंग वाले कान पर गुलाब जल का स्प्रे करें। 5-10 मिनट तक इंतजार करें। रुई के फाहे से रंग को धीरे से पोंछ लें।
5. हाइड्रोजन पेरोक्साइड
हाइड्रोजन पेरोक्साइड कान में डालकर कुछ मिनट तक रुके रहें। यह रंग को बाहर निकालने में मदद करेगा।
6. पानी
कान में पानी डालकर रंग को बाहर निकालने की कोशिश करें। पानी डालते समय ध्यान रखें कि पानी बहुत गर्म या बहुत ठंडा न हो।
इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान
- होली खेलते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
- बच्चों के कान में रंग जाने से बचने के लिए उन्हें इयरप्लग पहनाएं।
- बच्चों को रंगों को हटाने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करने के लिए कहें।
- बच्चों को कान में खुजली या जलन होने पर एंटीहिस्टामाइन दवा का इस्तेमाल करने के लिए कहें।
- यदि बच्चों के कान में दर्द या संक्रमण हो तो डॉक्टर से सलाह लें।