पतले हैं बाल तो आजमाएं ये 3 हेयरस्टाइल, परफेक्ट लगेगा लुक, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Hairstyles For Thin Hair:यदि आप अपने पतले बालों से परेशान हैं और कैसे हेयरस्टाइल को अजमाएं यह समझ नहीं आता। तो खबर आपके काम की साबित हो दकती है। बालों का स्टाइल किसी की भी खूबसूरती को बढ़ाता है। अगर सही मेकअप को कास्टयूम के साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल ना हो तो सबकुछ अधूरा सा लगने लगता है। हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पतले बालों वाली महिलाओं पर भी खूब जचेगा। अलग-अलग फ़ंक्शन और ईवेंट के हिसाब से आप अपने बालों का तरीका भी बदल सकती हैं।

Messy Bun दिखाएगा कमाल

 

मेसी बन हमेशा पतले बालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है। वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों की तरह के लुक में यह अच्छा लगता है। यदि एथ्निक ड्रेसेस के साथ लोअर मेसी बन में हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फ्रंट पफ देगा बेहतरीन लुक

बैक हेयरस्टाइल कितनी भी अच्छी क्यों ना होना फ्रंट भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए फ्रंट में पफ स्टफिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसके लिए फ्रंट ब्रैड भी ट्राइ कर सकते हैं।

ऐसे रखें बालों को ओपन

यदि बालों को खुला छोड़ना चाहती हैं तो आपके लिए कर्ल बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। साइड में ब्रेड्स बनाकर बालों को आगे थोड़ा कर्ल कर लें। यह आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देगा।

(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News इन बातों की पुष्टि नहीं करता। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News