Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के त्योहार पर हर मां की एक ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा बाल गोपाल के रूप में नजर आए। इसलिए अधिकांश मां अपने बच्चों को इस पावन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की तरह सजाती है। यह न सिर्फ मां के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी एक बहुत ही मनोरंजक अनुभव होता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है। जी हां, 26 और 27 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। अगर आप भी इस पावन अवसर पर अपने नन्हे मुन्ने बच्चे को श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की तरह सजाना चाहती है, तो आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे कि आप किस तरह अपने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की तरह सजा सकती हैं।
पारंपरिक वस्त्र
अपने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण का रूप देने के लिए उसे पारंपरिक पीले धोती और कुर्ता पहनाएं। इसे और आकर्षक बनाने के लिए सजीली पगड़ी, मोरपंख और कंठमाला का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। यह पीले धोती कुर्ते आपके बच्चे को सुंदर और बाल गोपाल के रूप में सजीव बना देंगे।
मोर मुकुट और बांसुरी
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी अत्यंत प्रिय है। मोर मुकुट और बांसुरी भगवान श्री कृष्ण की पहचान का मुख्य प्रतीक माना जाता है। जब आप अपने बच्चों को मोर मुकुट सिर पर और बांसुरी हाथ में देंगे तो वह बिल्कुल भगवान श्री कृष्ण की तरह दिखेगा।
गहनों का चयन
अपने बच्चों को बाल गोपाल के रूप में सजाने के लिए आपको हल्के और ऐसे गहनों का चयन करना चाहिए, जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। ऐसे गहनों का चुनाव करें जो बच्चों को चुभें ना। ऐसे में आप मोतियों की माला, ब्रेसलेट और बाजूबंद का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न केवल बच्चों को आकर्षक बनाएंगे, बल्कि उन्हें पारंपरिक रूप भी देने में मदद करेंगे।
फेस पेंटिंग और तिलक
बच्चों का चेहरा भगवान श्री कृष्ण के बाल गोपाल की तरह दिखाने के लिए आप उनके माथे पर कुमकुम या चंदन का तिलक लगाए और उनके गालों पर हल्का फेस पेंटिंग करें। इस बात का ध्यान रखें की फेस पेंटिंग में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि अगर आप सिर्फ ब्लश का ही इस्तेमाल करेंगे तो यह और भी ज्यादा अच्छा रहेगा।