आपने जो कोविड वैक्सीन लगवाई है क्या उसी का लगेगा बूस्टर डोज, जानिए बूस्टर डोज से जुड़े अहम सवाल

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। दूसरी लहर में कहर बरपाने के बाद कोरोना ने एकदम नए वेरिएंट के साथ वापसी की है, कोरोना का डर अभी पूरी तरह खत्म हुआ नहीं था। टीकाकरण पूरा नहीं हो सका था, कि कोरोना ओमिक्रॉन के नाम से नए कलेवर में लौट आया है, जिसके बाद अब दो टीकों के बाद बूस्टर डोज लेने की बातें होने लगी हैं। बूस्टर डोज उपलब्ध कराने की तैयारियां भी तेज हैं। जिसके बाद इस डोज से जुड़े तमाम सवाल हैं जिनका जवाब लोग जानने चाहते हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही चंद सवालों के जवाब जिन्हें लगातार सर्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़े… करप्शन पर ज़ीरो टालरेंस, CM के सख्त तेवर, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”