Organic fertilizer: बहुत लोगों को गार्डनिंग करने का शौक होता है। अपनी इससे शौक के चलते कुछ लोग अपने घर की छत और बालकनी में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं वहीं जिन लोगों के घर में गार्डनिंग की जगह होती है वे लोग अपने घर का एक छोटा सा गार्डन के रूप में तब्दील कर देते हैं। लोक तरह के फूलों वाले पौधे अपने घर में लगाते हैं इन्हीं फूलों वाले पौधों में से एक है गुड़हल का पौधा।
गुड़हल का पौधा आमतौर पर हर घर में पाया जाता है। विशेषकर गांव के हर घर में गुड़हल का पौधा जरूर देखा जा सकता है। इस फूल का इस्तेमाल देवी पूजन में विशेष महत्व रखता है, यही कारण है कि घर में गुड़हल का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। लेकिन कई बार लोगों की यह शिकायत रहती है की अच्छी देखभाल करने के बाद भी गुड़हल का पौधा अच्छे से फल फूल नहीं रहा है। अगर आपके भी गुड़हल के पौधे की ग्रोथ रुक गई है और अच्छी देखभाल करने के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है, तो अब टेंशन लेने की बिलकुल जरुरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि किन टिप्स को अपनाकर आप अपने गुड़हल के पौधे को स्वस्थ और हरा भरा बना सकते हैं।
इस सब्जी के छिलकों से बनाएं खाद
आपने कभी ना कभी फल और सब्जियों के छिलके से बनी खाद के बारे में जरूर सुना होगा। ऐसे ही गुड़हल के पौधे के लिए लौकी के छिलके से बनी खाद बेहद फायदेमंद होती है। सभी के घर में लौकी की सब्जी बनाई जाती है, लेकिन सब्जी काटने के बाद अक्सर उसके छिलके को डस्टबिन में बेकार समझकर फेंक दिया जाता है। अगर आपको पौधे लगाने का शौक है, गार्डनिंग करने का शौक है, तो लौकी के छिलके आपके लिए कभी भी कचरा नहीं हो सकते हैं। आप इनकी मदद से अपने गुड़हल के पौधे के लिए एक बेहतरीन खाद बना सकते हैं।
कैसे बनाएं प्राकृतिक खाद (Organic fertilizer)
लौकी के छिलके में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे नाइट्रोजन, मिनरल्स आदि। यह पोषक तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने में और पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। लौकी के छिलके से खाद बनाने की विधि बेहद आसान है, तो चलिए जानते हैं कि घर पर लौकी के छिलके से कैसे खाद बनाई जा सकती है।
सबसे पहले आपको लौकी के छिलकों को इकट्ठा करना है इसके बाद आपको उसमें पानी डालना है। अभी से कम से कम 2 से 3 दिन तक घर के किसी भी कोने में रख दें। दो-तीन दिन के बाद आप अच्छी तरह से छिलकों को मिक्सर में पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। इसके बाद एक बड़े कटोरे में काम से कम 1 लीटर अनाज का पानी, जैसे आप चावल, गेहूं या दाल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। लौकी के छिलके से बनाए गए पेस्ट में यह अनाज का पानी मिला लें। इसके बाद इसमें दो चम्मच नमक डालकर एक पतला मिश्रण बनाएं। अब यह मिश्रण एक खाद के रूप में तैयार हो चुका है। अब आप इसे अपने गुड़हल के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
किस तरह डालें खाद
किसी भी प्रकार की खाद का सही तरीके से उपयोग करना पौधे की सेहत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होता है। अब खाद बनाकर तैयार हो चुकी है और अगर आप पौधे में डालने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले मिट्टी को हल्का नम कर लें, ऐसा इसलिए ताकि पौधे इसे अच्छे से अवशोषित कर सकें। इसके बाद खाद को पौधों की जड़ों से थोड़े डिस्टेंस में समान रूप में फैलाएं। किसी भी पौधे के लिए खाद अत्यंत आवश्यक होती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको ज्यादा मात्रा में खाद नहीं डालनी हैं, क्योंकि कई बार ज्यादा खाद डालने से पौधे की जड़े जल जाती हैं। आप दो-तीन महीने में खाद डालते रहें, ताकि पौधों को निरंतर पोषण मिलता रहे और वह स्वस्थ बने रहे।