एक बार फिर बंद हो जाएंगी शादियां, यह है वजह

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। हिंदू धर्म में विवाह संपन्न करने के लिए शुभ मूहूर्त का विशेष महत्व होता है, बिना शुभ मुहूर्त के विवाह कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं बता दें कि इस साल 15 जनवरी से शुरू हुए शादियों के मुहूर्त पर कुछ महीनों के लिए विराम लगने जा रहा है शादी के लिए फरवरी माह का अंतिम मुहूर्त 21 फरवरी यानि आज है क्योंकि 22 फरवरी से गुरु अस्त हो जाएंगे जिसके कारण कुछ महीनों के लिए शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है।

यह भी पढ़े…शिवपुरी जिले में नहीं रुक रही राशन की कालाबाजारी, पुलिस ने जप्त किया क्विंटलों राशन

पंचांग के मुताबिक आज (21 फरवरी) के बाद पूरे मार्च और आधे अप्रैल तक शादी (Marriages) के लिए कोई लग्न नहीं है. तकरीबन डेढ़ महीने बाद 15 अप्रेल के बाद ही शुभ कार्यों की दोबारा शुरुआत होगी बता दें की इस साल शादी के लिए शुभ मुहूर्त 10 अप्रैल, 19 मई, 17 जून, 09 जुलाई, 5 नवंबर और 9 दिसंबर हैं।

यह भी पढ़े…अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट फांसी मामला, MP में अलर्ट, उच्च स्तरीय बैठक में हुए बड़े फैसले

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक देवगुरु बृहस्पति 22 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे और 22 मार्च तक अस्त रहेंगे साथ ही 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास रहेगा, जिसकी वजह से शादी (marriages) के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे वहीं, 23 मार्च को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर पूर्व दिशा से उदित होंगे। इस एक माह में कोई शुभ कार्य नहीं होगा। सिर्फ 4 मार्च को फुलेरा दूज होने की वजह से उस दिन कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं क्योंकि फुलेरा दूज को अबूझ मुहूर्त माना जाता है।

यह भी पढ़े…जेल की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी के लिए आयोजित हुई जेल विभाग की बैठक, नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 मार्च को तड़के 02 बजकर 56 मिनट से प्रारंभ हो रही है और यह 11 मार्च को प्रात: 05 बजकर 34 मिनट तक रहेगी बता दें कि 10 मार्च से होलाष्टक का प्रारंभ हो जाएगा और होलाष्टक का समापन होलिका दहन के दिन होता है होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को होती है इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 17 मार्च को है, जो 18 मार्च दिन शुक्रवार को दोपहर 12:47 बजे तक मान्य है ऐसे में 17 मार्च को होलिका दहन के साथ होलाष्टक का समापन हो जाएगा लेकिन, होलाष्टक के बाद सूर्य के मीन मलमास शुरू हो जाएंगे। इस तरह 15 अप्रेल तक सभी शुभ कार्यों पर रोक रहेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News