हर किसी की चाहत होती है कि उनके घर की बालकनी हरे-भरे पौधों से सजी हो। खासतौर पर मनी प्लांट, जिसे न सिर्फ डेकोरेशन के लिए लगाया जाता है बल्कि यह घर में खुशहाली और पॉजिटिविटी भी लाता है। माना जाता है कि मनी प्लांट घर के वास्तु दोष दूर करता है और आर्थिक तरक्की के रास्ते खोलता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बार-बार पानी देने और देखभाल करने के बाद भी यह पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है और हरा-भरा नहीं दिखता।
इसी समस्या का हल लेकर आए हैं गार्डनिंग एक्सपर्ट्स। उनका कहना है कि अगर मनी प्लांट को सही तरीके से लगाया जाए और कुछ खास टिप्स अपनाए जाएं, तो यह दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगता है। चलिए जानते हैं माली द्वारा बताए गए वो खास नुस्खे, जिन्हें अपनाकर आपका मनी प्लांट जल्द ही घना और खूबसूरत हो जाएगा।
मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के आसान टिप्स
1. सही मिट्टी और पॉट का चुनाव करें
मनी प्लांट लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी और गमले का चुनाव सही होना चाहिए। गार्डनिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मनी प्लांट को ढीली और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी चाहिए होती है। अगर मिट्टी बहुत कड़ी होगी तो पौधे की जड़ें ठीक से सांस नहीं ले पाएंगी और ग्रोथ रुक जाएगी। इसके अलावा, ऐसा पॉट चुनें जिसमें नीचे पानी निकलने का छेद हो। इससे पौधे में पानी जमा नहीं होगा और जड़ें सड़ने से बचेंगी।
2. सही मात्रा में पानी दें
मनी प्लांट को पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती। अगर आप इसे रोज-रोज पानी देंगे तो पौधा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा। माली बताते हैं कि गर्मियों में हफ्ते में 2–3 बार और सर्दियों में 1–2 बार पानी देना पर्याप्त है। सबसे जरूरी बात यह है कि पत्तियों पर भी पानी छिड़काव करते रहें, इससे पौधा ताजगी महसूस करता है और तेजी से बढ़ता है। ध्यान रखें कि ज्यादा पानी भरने से पौधे की जड़ें गल सकती हैं।
3. रोशनी और जगह का रखें ध्यान
मनी प्लांट को धूप बहुत पसंद होती है, लेकिन यह सीधे सूर्य की किरणों में लंबे समय तक नहीं रह सकता। अगर आप चाहते हैं कि यह तेजी से बढ़े तो इसे ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप और ताजी हवा दोनों मिलती रहें। बालकनी इसके लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। अगर आप इसे घर के अंदर रखते हैं तो समय-समय पर बाहर निकालकर धूप जरूर दिखाएं।
4. घरेलू खाद से बढ़ेगा तेजी से पौधा
मनी प्लांट को मजबूत और घना बनाने के लिए समय-समय पर खाद देना जरूरी है। माली बताते हैं कि अगर आप केमिकल फर्टिलाइजर की बजाय घरेलू जैविक खाद का इस्तेमाल करेंगे तो पौधा ज्यादा तेजी से बढ़ेगा। केले के छिलके, प्याज का छिलका, और ग्रीन टी बैग्स मनी प्लांट के लिए बेहतरीन खाद हैं। इन्हें मिट्टी में डालने से पौधा दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगता है।
5. सही समय पर कटिंग और ट्रिमिंग करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट ज्यादा फैलकर घना दिखे तो समय-समय पर इसकी कटिंग करना जरूरी है। पुरानी और पीली पड़ चुकी पत्तियों को हटा दें और बेल को ट्रिम करते रहें। ऐसा करने से पौधे की नई पत्तियां जल्दी निकलेंगी और पौधा हेल्दी बना रहेगा।
क्यों खास है मनी प्लांट?
मनी प्लांट सिर्फ एक सजावटी पौधा नहीं है बल्कि इसे वास्तु और फेंगशुई में बेहद शुभ माना गया है। घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से यह धन-समृद्धि लाता है। इसके अलावा, यह घर की हवा को भी शुद्ध करता है और वातावरण को सकारात्मक बनाता है।





