करोड़पति बन कर ही मानते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, अगर ठान लें तो हर मुश्किल होती है आसान

Manisha Kumari Pandey
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। जन्म तिथि का लोगों के जीवन पर बहुत असर पड़ता है।  न्यूमरोलॉजी में माना जाता है कि हर व्यक्ति की जन्मतिथि उसके भाग्य को प्रभावित करती है।  ऐसी ही कुछ जन्मतिथियां हैं जो लोगों के जीवन को इस कदर प्रभावित करती हैं कि, वो चाहें तो फर्श से अर्श तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं, और अमीरी गरीबी के फासले को भी मिटा सकते हैं। अपनी मेहनत, मजबूत इच्छाशक्ति और बुद्धिमानी के दम पर वो अपनी तकदीर का फैसला खुद कर सकते हैं। न्यूमरोलॉजी में जिस अंक को ये महत्व दिया गया है वो अंक है “5″।  यानि ऐसी तारीखें जिनका जोड़ पांच हो या खुद पांच तारीख ही शुभ मानी गई है।

यह भी पढ़े… Zodiac: रोने में आगे होती हैं यह 5 राशियाँ, छोटी -छोटी बातों पर निकल जाते हैं इनके आँसू

कौन- कौन सी हैं तारीखें:

ऐसी पहली तारीख है पांच। जिसमें जन्मे व्यक्ति जी तोड़ मेहनत करें तो हर मुकाम हासिल कर सकते हैं।  दूसरी तारीखें हैं 14 और 23। इन दोनों तारीखों की डिजिट्स को आपस में जोड़ा जाएगा तो जोड़ पांच आएगा।  मसलन आप 1 और 4 जोड़ेंगे तो योग 5 बनेगा।  इसी तरह 2+3=5 होगा।

यह भी पढ़े… Signature के इन गलतियों में करें सुधार, आप भी ला सकते हैं अपने करियर में बहार

5 अंक का महत्व:

अंक ज्योतिष यानि न्यूमरोलॉजी में इस अंक का बहुत महत्व है। इस अंक में जन्मे लोगों को खूब भाग्यशाली माना गया है।  पांच तारीख में जन्मे लोग अगर मेहनत से मुंह नहीं मोड़ते तो खूब धन कमा सके हैं।  साथ ही वो बहुत खर्चीले नहीं होते।  जरूरत पड़ने पर ही खर्च करते हैं।  इसलिए उनका बैंक बैलेंस भी अच्छा होता है।  ये लोग बातचीत में बहुत अच्छे होते हैं। साथ ही इनकी लॉजिकल पावर भी काफी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े… Solar Eclipse 2022: अप्रैल में साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

इम्प्रेसिव पर्सनॉलिटी

5 अंक वाली तारीखों पर जन्मे लोग काफी आकर्षक व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं।  जो अपनी बातचीत की स्टाइल और नॉलेज से लोगों को इम्प्रेस कर लेते हैं।  साथ ही ये काफी इनोवोटिव भी होते हैं। नए आइडियाज और उन्हें इम्पीमेंट करने की एनर्जी इन्हें खास बनाती है।

यह भी पढ़े… होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा! खाते में इस दिन आएंगे11वीं किस्त के 2 हजार रुपए, जल्द पूरा करें ये कार्य

हार न मानने की जिद

इन तारीखों में जन्मे लोग आसानी से मुश्किलों से घबराते नहीं और गिवअप नहीं करते। वो हर परिस्थिति का सामना करते हैं और उनसे उबरने की पुरजोर कोशिश करते हैं।  साथ ही ये जिस भी काम में पूरे कन्सनट्रेशन और सिनसियरिटी से काम करते हैं उसमें सफलता जरूर हासिल करते हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News