MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सिर्फ़ 1 रुपये में घर पर करें पार्लर जैसा पेडीक्योर-मैनीक्योर, देखकर लोग रह जाएंगे दंग

Written by:Bhawna Choubey
Published:
सिर्फ़ 1 रुपये में पाएं चमकते हाथ-पैर, घर बैठे करें आसान पेडीक्योर और मैनीक्योर | पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं |
सिर्फ़ 1 रुपये में घर पर करें पार्लर जैसा पेडीक्योर-मैनीक्योर, देखकर लोग रह जाएंगे दंग

आजकल ब्यूटी पार्लर का खर्च हर किसी के बजट से बाहर होता जा रहा है। पेडीक्योर और मैनीक्योर करवाने के लिए 500 से लेकर 1500 रुपये तक देने पड़ते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको वही रिजल्ट सिर्फ़ 1 रुपये में मिल जाए और वो भी घर बैठे? जी हां, अब आपको अपने हाथ-पैरों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए भारी-भरकम रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा घरेलू उपाय वायरल हो रहा है, जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि सिर्फ़ 1 रुपये खर्च करके आप आसानी से घर पर ही प्रोफेशनल जैसा पेडीक्योर और मैनीक्योर कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस नुस्खे में किसी महंगे प्रोडक्ट या केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि सिर्फ़ एक साधारण चीज़ से हाथ-पैर चमकने लगते हैं। आइए जानते हैं पूरा तरीका।

घर बैठे पेडीक्योर और मैनीक्योर करने का आसान तरीका

1 रुपये में कैसे होगा पेडीक्योर और मैनीक्योर?

इस आसान घरेलू नुस्खे के लिए आपको सिर्फ़ एक सफेद पाउडर यानी बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी, जिसकी कीमत महज 1 रुपये की आती है। बेकिंग सोडा न सिर्फ़ आपके पैरों और हाथों की डेड स्किन हटाता है, बल्कि इन्हें नेचुरल ग्लो भी देता है। यही वजह है कि आजकल इसे हैक के तौर पर लोग खूब अपना रहे हैं।

बेकिंग सोडा की मदद से स्क्रबिंग करने से हाथ-पैरों की गंदगी और डेड सेल्स निकल जाते हैं। इसके साथ ही नाखून भी साफ और शाइनी दिखने लगते हैं। महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स की जगह यह एक आसान, सस्ता और असरदार विकल्प है, जिसे हर कोई घर पर ट्राई कर सकता है।

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

सबसे पहले एक टब में गुनगुना पानी भर लें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें।

अब अपने पैरों को 10-15 मिनट के लिए इस पानी में डुबोकर रखें। इसी तरह हाथों को भी डुबो सकते हैं।

इसके बाद बेकिंग सोडा को हल्के हाथों से स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

डेड स्किन हटने के बाद साफ पानी से धो लें और मॉइस्चराइज़र या नारियल तेल लगाएं।