Ratna Jyotish : अपनी राशि का रत्न पहनें, होगा बहुत लाभ, चमकेगी किस्मत

Atul Saxena
Published on -

Ratna Jyotish : ज्योतिष शास्त्र बहुत ही विस्तृत और सटीक गणना वाला शास्त्र है, सही गणना करने वाला ज्योतिषी भविष्य के खतरे का अंदाजा लगा सकता हैं और इससे व्यक्ति को सावधान कर सकता है, बस उसे इसका गहन अध्ययन होना चाहिए। ज्योतिष में रत्नों का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, यदि राशि के मुताबिक व्यक्ति रत्न पहनता है तो उसे बहुत लाभ होता है, उसकी कीमत भी चमक सकती है।

रत्न धारण करने के बहुत फायदे हैं लेकिन ये फायदे तभी हैं जब कोई जानकार व्यक्ति आपकी पत्रिका देखकर आपको सही रत्न पहनने की सलाह दे लेकिन यदि आपने अपने मन से या किसी अज्ञानी के सुझाव पर कोई भी रत्न पहन लिया तो इसका भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है, इसलिए रत्न पहनते समय सावधानी रखना आवश्यक है।

MP

12 राशियों के अपने स्वामी हैं और व्यक्ति को उसकी राशि के हिसाब से रत्न पहनने की सलाह दी जाती है , हम यहाँ आपको सभी 12 राशियों के स्वामी और उनके रत्न की जानकारी दे रहे हैं।

1 मेषः पहली राशि मेष  राशि है, इस राशि का स्वामी मंगल है, मंगल गृह का रत्न मूंगा माना जाता है इसलिए मेष राशि वाले व्यक्ति (जातक ) को मूंगा पहनना शुभ माना जाता है। मूंगा पहनने से शरीर में स्फूर्ति रहती है, मानसिक तनाव नहीं रहता, धन लाभ, मित्र लाभ जैसे सुख की प्राप्ति होती है।

इस दिन करें धारण – मूंगा मंगल गृह का रत्न हैं, इसे मंगलवार को पहना जाता है, सुबह स्नान आदि कर मूंगा कच्चे दूध, गंगाजल आदि से शुद्ध कर पूजा कर इसे धारण किया जाता है, मूंगा सीधे (दाहिने ) हाथ की कनिष्ठा (little finger)  या तर्जनी उंगली (index finger) में पहना जाता है।

2 वृषभ : वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है, शुक्र गृह  का रत्न हीरा होता है, इसे पहनने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या में लाभ मिलता है। उनकी आकर्षण क्षमता में भी वृद्धि होती है ।

स दिन करें धारण – हीरा शुक्रवार के दिन पहना जाता है, शुक्रवार को सुबह स्नान कर कच्चे दूध और गंगाजल आदि से हीरे को शुद्ध कर पूजा कर इसे पहना जाता है। हीरे को दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली (middle finger)  में पहना जाता है।

3 मिथुन : मिथुन राशि का स्वामी बुध गृह है, इस गृह का सम्बन्ध हरे रंग से होता है इसलिए मिथुन राशि वाले जातक को पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है। पन्ना आपको मजबूत करता है , आत्मविश्वास बढ़ाता है व्यापार व्यवसाय में वृद्धि करता  है ।

इस दिन करें धारण – पन्ना धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन बुधवार माना जाता है, बुधवार को सुबह स्नान करने के बाद पन्ने को कच्चे दूध, गंगाजल से शुद्ध कीजिये पूजा कीजिये और इसे सीधे हाथ की अनामिका उंगली (ring finger)  में पहन लीजिये।

4 कर्क : कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, इस राशि वालों के लिए सबसे उत्तम रत्न मोती का माना जाता है, चंद्रमा शांति और शीतलता का प्रतिक है इसी तरह सफ़ेद मोती भी इसी बात का प्रतीक है। मोती धारण करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से शांति अनुभव करता है, उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है, आयु लम्बी होती है, धन वैभव सब कुछ मिलता है।असली मोती समुद के सीप से मिलता है।

इस दिन करें धारण – मोती सोमवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है, सोमवार को सुबह स्नान कर मोती को कच्चे दूध, गंगाजल आदि से शुद्ध करें उसके बाद पूजा कर उसे सीधे हाथ की कनिष्ठा उंगली (little finger) में पहन लें, मोती को अनामिका उंगली ( ring finger) में भी पहना जाता है।

5 सिंह : सिंह राशि का स्वामी सूर्य गृह है, सूर्य का रंग लाल होता है इसलिए इस राशि वाले व्यक्ति की माणिक पहनने की सलाह दी जाती है , माणिक सिंह राशि वालों के लिए फलदायी होता है। इसे पहनने वाले व्यक्ति को उच्च पद मिलता है, व्यापार में लाभ होता है, प्रसिद्धि मिलती है धन वैभव सब मिलता है ।

इस दिन करें धारण – रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है इसलिए माणिक रविवार को पहनने की सलाह दी जाती है, रविवार को सुबह स्नान कर माणिक को कच्चे दूध, गंगाजल आदि से शुद्ध कर पूजा कर धारण किया जाता है , माणिक दाहिने हाथ की कनिष्ठा उंगली यानि छोटी उंगली (little finger) में पहना जाता है।

6 कन्या : कन्या राशि का स्वामी बुध गृह है। बुध गृह का संबंध हरे रंग से है, इसलिए इस राशि वाले व्यक्ति को पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है । पन्ना आपको मजबूत करता है , आत्मविश्वास बढ़ाता है व्यापार व्यवसाय में वृद्धि करता है।

इस दिन करें धारण – पन्ना धारण करने के लिए सबसे स्शुभ दिन बुधवार माना जाता है, बुधवार को सुबह स्नान करने के बाद पन्ने को कच्चे दूध, गंगाजल से शुद्ध कीजिये पूजा कीजिये और इसे सीधे हाथ की अनामिका उंगली (ring finger)  में पहन लीजिये।

7 तुला : तुला राशि का स्वामी शुक्र गृह है, शुक्र गृह का रत्न हीरा माना जाता है। तुला राशि के जातक को ज्योतिषी हीरा पहनने की सलाह देते हैं। हीरा पहनने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या में लाभ मिलता है। उनकी आकर्षण क्षमता में भी वृद्धि होती है ।

इस दिन करें धारण – हीरा शुक्रवार के दिन पहना जाता है, शुक्रवार को सुबह स्नान कर कच्चे दूध और गंगाजल आदि से हीरे को शुद्ध कर पूजा कर इसे पहना जाता है। हीरे को दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली (middle finger)  में पहना जाता है।

8 वृश्चिक : वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल गृह है, इसलिए इस राशि के व्यक्ति को लाल रंग का मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है । मूंगा पहनने से शरीर में स्फूर्ति रहती है, मानसिक तनाव नहीं रहता, धन लाभ, मित्र लाभ जैसे सुख की प्राप्ति होती है।

इस दिन करें धारण – मूंगा मंगल गृह का रत्न हैं, इसे मंगलवार को पहना जाता है, सुबह स्नान आदि कर मूंगा कच्चे दूध, गंगाजल आदि से शुद्ध कर पूजा कर इसे धारण किया जाता है, मूंगा सीधे (दाहिने ) हाथ की कनिष्ठा (little finger)  या तर्जनी उंगली (index finger) में पहना जाता है।

9 धनु : धनु राशि का स्वामी ब्रहस्पति गृह है ब्रहस्पति का रंग पीला होता है इसलिए इस राशि के जातक को पीले रंग का पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है। पुखराज सुख सम्रद्धि, धन संपदा दिलाने वाला रत्न है ।

इस दिन धारण करें – धनु राशि का स्वामी ब्रहस्पति है इसलिए पुखराज को गुरुवार के दिन यानि ब्रहस्पतिवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है, गुरुवार को सुबह स्नान कर पुखराज को कच्चे दूध, गंगाजल से शुद्ध कर पूजा कर सीधे हाथ की तर्जनी उंगली (index finger) में पहन लें।

10 मकर : मकर राशि का स्वामी शनि है,  शनि देव का रंग गहरा नीला या काला होता है इसलिए इस राशि के जातक को नीलम पहनने की सलाह ज्योतिषी देते हैं। नीलम पहनने से धन लाभ होता है, भाग्य वृद्धि होती है, प्रसिद्धि मिलती है। व्यक्ति का आत्म विश्वास भी बढ़ता है ।

इस दिन धारण करें – नीलम को शनिवार को पहना जाता है, शनिवार को सुबह स्नान कर कच्चे दूध, गंगाजल से नीलम को शुद्ध करें फिर पूजा कर इसे धारण कर लें, कुछ जानकर नीलम को शनिवार मध्य रात्रि में भी पहनने की सलाह देते हैं ।

11 कुम्भ : कुम्भ राशि का स्वामी शनि है,  शनि देव का रंग गहरा नीला या काला होता है इसलिए इस राशि के जातक को नीलम पहनने की सलाह ज्योतिषी देते हैं। नीलम पहनने से धन लाभ होता है, भाग्य वृद्धि होती है, प्रसिद्धि मिलती है। व्यक्ति का आत्म विश्वास भी बढ़ता है ।

इस दिन धारण करें – नीलम को शनिवार को पहना जाता है, शनिवार को सुबह स्नान कर कच्चे दूध, गंगाजल से नीलम को शुद्ध करें फिर पूजा कर इसे धारण कर लें, कुछ जानकर नीलम को शनिवार मध्य रात्रि में भी पहनने की सलाह देते हैं ।

12 मीन : मीन राशि का स्वामी राहू अरु शनि दोनों गृह माने जाते हैं , इस राशि के जातक को ज्योतिषी पीला पुखराज, मोती , मूंगा धारण करने की सलाह देते हैं, पत्रिका देखने के बाद सही रत्न का सुझाव दिया जाता है ।

Disclaimer : रत्न ज्योतिष बहुत ही गहरे अध्ययन वाला विषय है, यहाँ दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है जो अलग अलग जगह से जुटाई गई है , इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले उसके विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News