BHOPAL-जीआईएस मीट रूट डायवर्ट, शहर के किसी भी होटल के रूफ टॉप नहीं होगी दो दिनों तक पार्टी

पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने एक दिन पहले ही होटल और गार्डन संचालकों की बैठक कर उन्हें यह निर्देश दिए थे कि अगले दो दिनों तक भोपाल के रूफटॉप पर बने होटल पर किसी भी तरीके की पार्टी करने की अनुमति नहीं रहेगी इसके साथ ही होटल में रूम भी उन्हीं लोगों को दें जो गार्डन और होटल संचालक के परिचित हो।

Published on -

BHOPAL NEWS :  जी आई एस मीट के चलते राजधानी के हलालपुर बस स्टैंड से भोपाल की तरफ जाने वाली यात्री बसों का 2 घंटे तक रूट बंद रखा गया। इस रूट पर इंदौर की तरफ जाने वाली बसें की संख्या अधिक रहती है। इसके साथ ही जगह-जगह पर चेकिंग पॉइंट्स भी लगाए गए थे।

रूफ टॉप पर होने वाली पार्टी दो दिनों के लिए बंद

भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे है, उनके और दुनिया भर से आए मेहमानों की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। वही पीएम मोदी के रविवार को भोपाल आगमन पर लालघाटी और भोपाल इंदौर मार्ग के ट्रैफिक को भी कई घंटे तक के लिए डायवर्ट किया गया। लालघाटी से बैरागढ़ मार्ग तक बने मैरिज गार्डन और होटल पर भी सख्त पहरेदारी देखी गई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने एक दिन पहले ही होटल और गार्डन संचालकों की बैठक कर उन्हें यह निर्देश दिए थे कि अगले दो दिनों तक भोपाल के रूफटॉप पर बने होटल पर किसी भी तरीके की पार्टी करने की अनुमति नहीं रहेगी इसके साथ ही होटल में रूम भी उन्हीं लोगों को दें जो गार्डन और होटल संचालक के परिचित हो रविवार को भी होटल संचालक और गार्डन संचालकों ने पुलिस और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया। गार्डन में मैरिज पार्टी हालांकि 2 दिनों तक न होने से इस मार्ग पर भीड़भाड़ नहीं देखी गई।

MP

लालघाटी बना चेकिंग पॉइंट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आने के पहले लालघाटी मार्ग पर पुलिस की पहरेदारी रही। एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड तक पुलिस जगह-जगह जवान अधिकारी खड़े देखे गए। वीआईपी रोड से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट,गांधी नगर की तरफ जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के बाद ही आगे की ओर रवाना किया गया।यात्रियों से वसूला ज्यादा किराया
जी आई एस मीट के चलते राजधानी भोपाल आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों से ऑटो चालकों और बस चालकों ने मनमाना किराया किराया वसूला और जिन लोगों को भोपाल से अन्य शहरों के लिए यात्रा करनी थी,उन्होंने ज्यादा पैसे खर्च कर अपने स्थान पर पहुंचे। हलालपुर बस स्टैंड से जिन यात्रियों को रानी कमलापति स्टेशन और भोपाल स्टेशन जाना था उन्हें यात्रियों से ऑटो चालकों ने 100 और 200 रुपए की जगह पर 400 और ₹500 की डिमांड की। रविवार को हलालपुर बस स्टैंड पर ऐसे कई यात्री छाया में बैठे हुए नजर आए इन यात्रियों से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वैसे आमतौर पर ऑटो चालक डेढ़ सौ से ₹200 लेते हैं अभी वह ₹400 तक की मांग कर रहे हैं और अगर हम नहीं जाएंगे तो हमारी ट्रेन तक छूट जाएगी।

करते रहे बस का इंतजार

भोपाल से सीहोर की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी काफी समय तक हलालपुर बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते हुए देखा गया। कुंबेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों को भी सीहोर रूट पर बसे नहीं मिली क्योंकि 2 घंटे तक ट्रैफिक को रोक दिया गया था इसके साथ ही जगह-जगह पर यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट बनाकर बसों की भी चेकिंग की जा रही थी।

भोपाल से रविकुमार की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News