भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्यार का रिश्ता तभी पूर्ण होता है जब दोनों तरफ से बराबर की भावनाएं हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप तो अपने साथी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन वो असल में आपके प्यार में नहीं होता। भले वो आपके साथ हो लेकिन प्रेम नहीं करता। ये एकतरफा प्यार (one sided love) या एकतरफा रिश्ता (one sided relationship) काफी तकलीफदेह होता है। कई बार एक पार्टनर प्यार में इतना डूबा होता है कि उसे ये समझने में बहुत समय लगता है कि सामने वाला तो दरअसल प्यार करता ही नहीं है। इसलिए अगर आपको भी अपने साथी से ये संकेत मिले, तो सचेत हो जाइये। हो सकता है कि आप एकतरफा रिश्ते में हों।
Relationship tips : गर्लफ्रेंड को करना है इम्प्रेस, अपनाइये ये टिप्स
- आपका फोन कॉल मिस हो जाने पर वो कभी रिप्लाई नहीं करते हों। मैसेज का जवाब नहीं देते हों या फिर देखने के बाद भी बहुत देर से जवाब दें तो समझ जाइये कि आपके इमोशन्स की उनके लिए कोई वैल्यू नहीं।
- हमेशा आप ही उनके हिसाब से एडजस्ट करें, उन्हें आपकी कोई परवाह न हो।
- आपके ‘आई लव यू’ कहने या प्यार जताने पर उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स न आए।
- कहीं जाने का प्लान हो या किसी से मिलने का, हमेशा आप ही पहल करें।
- हर बार आपको माफी मांगनी पड़े या झुकना पड़े तो समझ जाएं कि ये एकतरफा रिश्ता है। अगर आप बिना गलती माफी मांग रहे हैं तब तो आपको तुरंत इस बारे में सोचना चाहिए।
- अगर आपको उनकी तरफ से हतोत्साहित करने वाला व्यवहार मिले और आप खुद को जज करने लगे तो समझिये कि ये मामला एकतरफा है।
- आपके लुक्स, काम या परिवार को लेकर लगातार नकारात्मक टिप्पणियां भी एक बड़ा संकेत है।
- अगर सामने वाला बार बार झूठ बोले तो समझ जाइये कि वो प्यार में नहीं है।
- किसी भी रिश्ते में थोड़ी बहुत असुरक्षा की भावना होती ही है। लेकिन अगर ये इनसिक्यिोरिटी हद से ज्यादा है तो समझिये कि कहीं कुछ ठीक नहीं है।
- सामने वाला की भाषा और व्यवहार आपके प्रति हमेशा कठोर और कटु हो तो ये एकतरफा रिश्ते की निशानी है।
- अगर आप बार बार मिलने की कोशिश करते हैं और वो मिलना टाल दे, बहाने बनाएं तो समझिये कि ये रिश्ता एकतरफा है।