Relationship tips : अगर आपका पार्टनर कर रहा है आपको इग्नोर, तो करें ये काम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जब हम किसी रिलेशनशिप (Relationship) में होते हैं तो प्यार के साथ कुछ खटपट भी होती ही है। समय के सात कई बार किसी एक के रवैये में बदलाव आने लगता है। छोटी सी तकरार भी किसी बड़े अबोले का कारण बन जाती है। कई बार ये भी होता है कि कोई एक पार्टनर दूसरे को नजरअंदाज करने लगता है। ऐसे में अपने रिश्ते को बचाने के लिए या फिर साथी का ध्यान खींचने के लिए कुछ जतन करने जरुरी हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिससे आपका पार्टनर फिर से आपपर ध्यान देने लगेगा।

Relationship tips : भूलकर भी न करें ये गलती, गर्लफ्रेंड कर सकती है ब्रेकअप

  • अगर किसी बात पर विवाद हुआ है तो उसे लंबा न खींचे। जल्द से जल्द मामले को खत्म करने की कोशिश कीजिए।
  • अगर आपको पता है कि आपका पार्टनर किस कारण से उखड़ा हुआ है तो उस कारण का हल निकालिये।
  • अगर आपको लगता है कि वो आपको इग्नोर कर रहा है और कोई वजह भी समझ में नहीं आ रही तो उनसे बात कीजिए।
  • बात बात पर टोकने की आदत है तो इसे बदलिये।
  • सामने वाले की तुलना किसी और से मत कीजिए।
  • किसी भी रिश्ते में कितना भी प्रेम हो, लेकिन हर व्यक्ति को उसका पर्सनल स्पेस मिलना जरुरी है। इस बात को अपने लिए और पार्टनर के लिए भी लागू करे।
  • अगर आप इग्नोर फील कर रहे हैं तो ये जानने की कोशिश कीजिए कि सामने वाला किसी तनाव या परेशानी में तो नहीं है।
  • अपने साथी की परेशानी में उसका साथ दीजिए। मुश्किल भरा समय दो लोगों को और करीब लाता है।
  • ऐसी कोई बात जिससे वो हर्ट होता हो, उससे बचिये।
  • अपने घर में भावनात्मक माहौल बनाइये। ये जानने की कोशिश कीजिए कि क्या सामने वाले को कोई बार बुरी लगी है या उसके मन को ठेस पहुंची है जिस कारण वो ऐसा कर रहा है।
  • कभी भी संवादहीनता की स्थिति न आने दें। किसी भी रिश्ते में बातचीत सबसे अहम होती है।
  • अपने साथी की पसंद का कुछ काम करें। कोई गिफ्ट लेकर आएं या फिर उनके लिए कुकिंग करें, उनकी पसंद की फिल्म की टिकिट्स लाकर उन्हें सरप्राइज करें।
  • अगर ये सब होने पर भी सामने वाले की कोई प्रतिक्रिया नहीं है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपनी खुशियों के लिए आप स्वयं भी जिम्मेदार हैं। सामने वाले को प्यार करने के साथ ही जरुरी है कि आप खुद से भी प्यार करें।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News