Relationship tips : भूलकर भी न करें ये गलती, गर्लफ्रेंड कर सकती है ब्रेकअप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप एक लड़के हैं और किसी रिश्ते (relationship) में हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है। अपने रिश्ते को लॉन्ग टर्म तक टिकाए रखने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी है। लड़कियां हर लिमिट तक जाकर रिश्ता संभालना चाहती हैं लेकिन कुछ बातें होती हैं जो वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती। ब्रेकअप (break up) की नौबत न आए इसलिए आपको इन्हें लेकर सचेत रहने की जरुरत है।

ये भी देखिये – Relationship tips : चाहिए पार्टनर का अटेंशन, इन बातों को करें फॉलो

  • लड़कियों के लिए असुरक्षा की भावना से डील करना हमेशा कठिन होता है। अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और किसी दूसरी लड़की के काफी करीब है, तो आपकी गर्लफ्रेंड का इनसिक्योर होना स्वाभाविक है। इसलिए अगर कोई और लड़की आपकी बहुत अच्छी दोस्त है तो कोशिश कीजिए कि वो आपकी पार्टनर की भी दोस्त बन जाए।
  • अगर आप बहुत पज़ेसिव है, हर बात पर नजर रखते हैं तो ये आपकी गर्लफ्रेंड के लिए मुश्किल है। उनका फोन चैक करना, मैसेज बढ़ना, किससे मिलने जा रही हैं, कब लौटेगी जैसी बातें कुछ केयर तक तो ठीक है, लेकिन इन्हें आदत न बनाएं।
  • कभी भी अपनी पार्टनर का भरोसा न तोड़े। एक बार अगर आपने उनका विश्वास तोड़ दिया तो फिर रिश्ता भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
  • कभी भी उनका अपमान मत कीजिए। अपनी गर्लफ्रेंड की सार्वजनिक स्थान पर ही नहीं, अकेले में भी पूरी रिस्पेक्ट करें।
  • उनके घरवालों को लेकर कभी कोई गलत या कड़वी बात न करें। लड़कियां कभी भी अपने पैरेंट्स, रिश्तेदारों या दोस्तों को लेकर कुछ भी अनर्गल नहीं सहन कर सकती।
  • रिश्ते के शुरुआती दौर में जो रोमांच और घनिष्ठता रहती है, वक्त के साथ धीरे धीरे वो बदलने लगती है। अपने पार्टनर को कभी भी फॉर ग्रांटेट न लें।
  • अपनी साथी से संवाद बनाए रखिये। कम्युनिकेशन गैप किसी भी रिश्ते के टूटने का बड़ा कारण हो सकता है।
  • उनकी जरुरत के समय उनके साथ रहिये। प्यार सुख दुख हर स्थिति में साथ देने का नाम है।
  • कभी भी उन्हें ये महसूस न कराएं कि वो आपकी जिंदगी में प्राथमिकता नहीं है। चाहें आप जितने बिजी हों लेकिन उन्हें ये बताते रहिये कि वो आपके लिए कितनी अहम हैं।
  • मेल ईगो से दूर रहिये। अपने रिश्ते को इस तरह की व्यर्थ बातों का शिकार न बनने दें।
  • अगर आपसे कोई गलती हुई है तो आगे बढ़कर सॉरी बोलिये।
  • किचन और घर के काम में उनका साथ दीजिए। वो आपके लिए जो भी करती हैं उसके लिए शुक्रिया जताइये।
  • साथ में कहीं घूमने जाइये, उनकी पसंद का कोई गिफ्ट खरीदिये या फिर एक रोमांटिक डिनर डेट पर लेकर जाइये। इन बातों से जीवन में आई एकरसता टूटती है।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।