भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में प्यार के साथ एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास होना जरुरी है। सिर्फ प्यार के सहारे कोई रिश्ता नहीं चल सकता, कई और चीजें भी अहम होती है। कई बार ऐसा होता है कि बेइंतिहा प्रेम के बाद भी उस रिश्ते में दम घुटता है। अगर ऐसा है तो सोचने की जरुरत है कि वो रिश्ता कितना सही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 7 संकेत, जिन्हें महसूसने पर आपको अपने रिश्ते में थोड़ा स्पेस क्रिएट करना बेहतर होगा।
Relationship tips : इन 7 बातों से जानिये कितना गहरा है आपका रिश्ता
- अगर आपको लगातार महसूस हो रहा है कि आपका व्यक्तित्व खो रहा है, बदल रहा है तो आपको एक स्पेस की जरुरत है।
- अगर अपने पार्टनर के साथ पहले जैसा कनेक्शन फील नहीं हो रहा है तो। दुनियावी तौर पर देखने में सब ठीक लग रहा हो फिर भी मन में उसके लिए पहले जैसी गहराई महसूस न हो तो ये एक संकेत है।
- अगर आप दोनों एक दूसरे की आदतों और व्यवहार से झल्लाने लगे हैं या चिड़चिड़ाने लगे है तो समझिए कि दोनों को स्पेस चाहिए।
- रिश्ते में आप तनाव महसूस करें और भीतर से खुद को खाली पाएं तो समझिए की ये एक संकेत है।
- अगर आप कहीं जाते हैं और चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ नहीं आए तो ये एक मजबूत साइन है कि अब आप उससे थोड़ा स्पेस चाहते हैं।
- छोटी छोटी बातों पर तकरार होती है या फिर कोई भी बात बहस में तब्दील हो जाती है तो भी सोचिए।
- अगर आपको हर छोटो से छोटी बात के लिए पार्टनर को बताना पड़े या उसकी इजाज़त लेनी पड़े तो ये भी एक संकेत है।