लोकतंत्र में पारदर्शिता लाने में RTI यानि सूचना का अधिकार एक्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भ्रष्टचार पर कंट्रोल लगाने में मदद करता है। इसके जरिए भारतीय नागरिक सरकारी मंत्रालय या विभाग से अपने प्रश्नों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इन सवालों का जवाब देने की जिम्मेदारी अधिकारियों को होती है। ऐसे कई लोग जिनके मन में प्रश्नों की कमी नहीं होती लेकिन उन्हें आरटीआई फाइल करने की सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती। वहीं कुछ लोग इस प्रोसेस को काफी मुश्किल समझते हैं।
आरटीआई फ़ाइल करना काफी आसान है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जनता अपना जवाब मांग सकती है। आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कोई भारतीय नागरिक पर एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं। इस पोर्टल पर भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय या विभाग से आरटीआई एक्ट के तहत जरूरी या इच्छुक जानकारी प्राप्त करने का हकदार आवेदक होता है।
ऑफलाइन ऐसे दर्ज करें आरटीआई
आईटीआई फाइल करने से पहले संबंधित अथॉरिटी को के पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफिसर को आवेदन पत्र लिखना होगा। जिसे आप डाक के जरिए भेज सकते हैं। डिमांड ड्राफ्ट/पोस्ट के जरिए करीब 10 रुपये फीस भुगतान करना पड़ेगा। आवेदन में संबंधित जानकारी, तारीख, कॉन्टेक्स्ट और अन्य विवरण भी दर्ज करें। हिंदी, इंग्लिश या कोई भी आधिकारिक भाषा में इसे लिखा जा सकता है।
ऑनलाइन कैसे फ़ाइल करें आरटीआई
- ऑनलाइन आरटीआई दर्ज करने के लिए सबसे पहले आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल rtionline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “Submit Request” के टैब पर क्लिक करें। गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ें। सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें। निर्धारित कॉलम में एप्लीकेशन को लिखें ध्यान रहे। शब्द सीमा 3000 होनी चाहिए।
- “सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स” के कॉलम में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड किया जा सकता है।
- आधार कार्ड या पैन कार्ड या कोई भी पर्सनल आईडेंटिफिकेशन अपलोड करने की अनुमति नहीं होती है।
- पीडीएफ फाइल का कोई ना कोई नाम होना जरूरी होता है।
- पहले पेज को भरने के बाद “मेक पेमेंट” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आरटीआई रूल्स 2012 के तहत आवेदन जमा करने पर किसी भी नागरिक को शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता। पहले अपील के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगती।
- शुल्क का भुगतान रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो 24-48 घंटे तक इंतजार करें फिर हेल्पडेस्क का इस्तेमाल करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। आरटीआई एप्लीकेशन का स्टेटस “व्यू स्टेटस” के ऑप्शन पर जाकर देखा जा सकता है।





