जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। हाथों की त्वचा का ध्यान रखना उतना ही जरुरी है जितना हम अपने चेहरे की त्वचा का रखते है क्योंकि चेहरे के बाद किसी भी व्यक्ति की सीधी नजर हमारे हाथों की ओर जाती है वैसे तो ड्राई स्किन बेजान त्वचा खुददुरी हथेलियों की समस्या हमें अधिकतर सर्दी के मौसम के समय देखने को मिलती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें गर्मियों के मौसम में हवा, सूरज, मौसम की स्थिति, के कारण भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो आज हम आपको एक ऐसी होममेड ग्लिसरीन (homemade glycerin) को के बारे में बताने जा रहें है जिसके रोजाना इस्तेमाल से आप की त्वचा पहले से भी ज्यादा कोमल हो जाएगी। तो आइये जानते है ग्लिसरीन बनाने आसान विधि व सामग्री
होममेड ग्लिसरीन बनाने के लिए आवश्यक चार चीजें-
1 चम्मच- ग्लिसरीन
दो चम्मच – गुलाब जल
एक चम्मच- नारियल तेल
एक चम्मच – बादाम का तेल
होममेड ग्लिसरीन बनाने का तरीका-
सबसे पहले एक बर्तन लें उसमें एक चम्मच बादाम और नारियल के ऑयल को मिला कर गर्म कर लें।इस हल्दी आँच पर तब तक गर्म करें जब तक ये अच्छी तरह पक या मिल ना जाए। उसके बाद इस किसी दूसरे बर्तन में निकालकर एक तरफ ठंडा होने रख दें। उसके बाद मिश्रण में गुलाब जल और ग्लिसरीन डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और इस तरह आपकी होममेड ग्लिसरीन बन कर तैयार है।
होममेड ग्लिसरीन के फायदे-
1 चेहरे पर होने वाले मुहंसों को हटानें के लिए आप ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते है।
2 त्वचा को को हर मौसम में सॉफ्ट बनाए रखने और ड्राइनेस से दूर रखने में ग्लिसरीन काफी मददगार है।
3 ग्लिसरीन के रोजाना इस्तेमाल से आप चेहरे पर होने वाले बलैकहेड्स को कम कर सकते है।
4 ग्लिसरीन में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो कोशिकाओं के विकास में काफी सहायक है जिसकी वजह से अगर आपको कोई त्वचा संबंधी समस्या है तो वह दूर हो जाएगी।
5 ग्लिसरीन में नारियल के तेल की वजह से त्वचा की एपिडर्मल लेयर मोटी हो जाती है। जिसकी वजह से हानिकारक केमिकल त्वचा तक नहीं पहुंच पाते हैं और हाथों की त्वचा स्वस्थ रहती है
6 ग्लिसरीन का उपयोग झुर्रियों को कम करने के लिए भी किया जाता है।
7 ग्लिसरीन स्किन की टोनिंग करने में मदद करता है और ये त्वचा को अंदर से तरोताजा रखता है।
*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।