MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

दुकान में अचानक बढ़ेगी ग्राहकों की भीड़! बस आजमाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
अगर आपकी दुकान में ग्राहक पहले की तरह नहीं आ रहे या सेल लगातार कम हो रही है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कई बार दुकान के गलत वास्तु या ऊर्जा संतुलन बिगड़ने से भी कस्टमर्स कम होने लगते हैं।
दुकान में अचानक बढ़ेगी ग्राहकों की भीड़! बस आजमाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

लोग कई बड़ी उम्मीदों के साथ दुकान खोलते हैं लेकिन ग्राहक नहीं आते है और मुनाफ़ा भी नहीं हो पाता है जिस वजह से लोग निराश हो जाते हैं और फिर सोचते हैं की हमें दुकानों को बंद कर देना चाहिए। लेकिन क्या दुकान को बंद करना ही समाधान है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस बाज़ार में अपनी दुकान खोली हैं उस बाज़ार में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है लेकिन आपकी दुकान पर कोई नहीं आता? या फिर बहुत कम लोग आते हैं? क्या आपको भी ऐसा लगता है।

तब से बड़ा सवाल यह है कि आख़िर ऐसा क्यों हो रहा है? क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे वास्तु दोष बहुत बड़ा कारण हो सकता है। वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व है, वास्तुशास्त्र का महत्व सिर्फ़ घर दुकान यह इमारत के निर्माण के दौरान ही नहीं होता है बल्कि किस वस्तु को किस दिशा में रखना है, इसका महत्व भी वास्तुशास्त्र में बताया गया है।

किस दिशा में होना चाहिए दूकान का मुख (Vastu Tips)

अगर आप अपनी दुकान लेने की सोच रहे हैं या आपने अभी नयी-नयी दुकान खोली है तो कोशिश करें कि दुकान कब मुख उतर या पूर्व दिशा में हो। ऐसा माना चाहता है कि इन दिशाओं में दुकान होने से व्यापार में तेज़ी से वृद्धि होती है। लेकिन अगर आप भी दुकान किसी और दिशा में है और उसे बदलना मुमकिन नहीं है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं। और कुछ ख़ास बात उपाय अपनाकर भी आप अपने व्यापार में सुधार ला सकते हैं।

इस दिशा में बनाएं पूजा स्थल

दुकान के उत्तर-पूर्व कोने में एक छोटा सा पूजा स्थल बनाए और वहाँ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति या फ़ोटो रखें। हर दिन दुकान खोलने से पहले कुछ मिनट पूजा करें, चाहे ग्राहक हो या न हो। यह आपकी दुकान में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा और व्यापार में बरकत होगी।

साफ़-सफ़ाई करें

हर दिन ख़ासकर सुबह के समय दुकान के अच्छी तरह से साफ़ सफ़ाई करनी चाहिए। दुकान के बाहर कभी भी कूड़ा कचरा न डालें, क्योंकि यह नकारात्मकता को फैलाता है। अगर कोई और दुकानदार ऐसा करता है तो उन्हें भी सफ़ाई करने के लिए समझाएँ। साफ़ और सुथरी दुकान ग्राहकों को आकर्षित करती है और कारोबार में बढ़ोतरी होती है।

दुकान में एक चमकदार शीशा बनाएं

जब वो कोई ग्राहक दुकान में आए, तो उसके सामने एक साफ़ और चमकदार शीशा होना चाहिए। इससे दुकान में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और ग्राहक ख़ुद को अच्छा महसूस करता है। इसका असर यह होता है कि ग्राहक ज़्यादा समय रुकता है यह ख़रीदारी करने के लिए प्रेरित होता है।