Rajasthan Employees DA Hike : राजस्थान के 12.50 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। राज्य की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते व राहत में 2% की वृद्धि कर दी है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर जीपीएफ खाते में जमा होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सीएम भजनलाल ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने 7वें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों/पेंशनर्स के डीए में 2% की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है। कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता/महंगाई राहत देय होगी। इससे लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

केन्द्र के बराबर हुआ राज्य कर्मियों का डीए
दरअसल, मार्च अंत में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में 2% की वृद्धि की थी जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा।इसी क्रम में अब राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों का डीए बढ़ा दिया है, जिसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए केन्द्र के समान हो गया है। अप्रैल से बढ़े हुए DA का नकद भुगतान होगा।
पिछले साल अक्टूबर 2024 में बढ़ा था 3 फीसदी डीए
- गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में भजनलाल सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का 3 फीसदी महंगाई भत्ते बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी पहुंच गया था और अब जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।
- इसके अलावा दिसंबर 2024 में पांचवें एवं छठे वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते व राहत में 7 से 12 फीसदी की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए 239% से बढ़कर 246% और पांचवे वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए 443% से बढ़कर 455% हो गया था।अब नई दरें जनवरी 2025 से बढ़ाई जानी है, जिसका इंतजार है।
Finance Department Order