जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आजकल अलग-अलग तरीके चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आ चुके है। जिनमें से एक है BB Glow Treatment। इसकी उत्पत्ति कोरिया से हुई। कोरिया अपने ब्यूटी तकनीक के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यह चेहरे को पर्मानेंट खूबसूरती देता है। बीबी ग्लो सीरम आपकी त्वचा में पोषक तत्वों के साथ-साथ आपके मनचाहे रंग को भी आपकी स्किन पर जोड़ने का काम करता है। इससे कम झाइयां, चमकदार त्वचा, त्वचा का रंग, यहां तक कि त्वचा की रंगत, और झुर्रियां भी कम नजर आती है। इस मेथड में चेहरे पर विशेष सुई का प्रयोग होता है। इसके 2 या 3 सेशन के बाद रिजल्ट्स नजर आते हैं।
यह भी पढ़े… कौन हैं IPL के इतिहास में वो दो खिलाड़ी जिन्होंने ना केवल शतक जड़ा बल्कि हैट्रिक भी ली है, जानें
लेकिन विशेषज्ञों की माने तो इसके कई नुकसान भी होते है। तो आइए जाने आपको क्यों इस ट्रीट मेंट से दूरी रखनी चाहिए।
- पहले यह जान लें की इसके कई दुष्प्रभाव होते है। जैसे की रूखापन, सूजन, Rashes इत्यादि। यदि आप इस ट्रीटमेंट को एक्सपर्ट से नहीं करवाते है तो आपके चेहरे पर निशान भी रह सकते हैं।
- इस ट्रीटमेंट में जो बोला जाता है वैसा हो इसकी कोई गारंटी नहीं होती। सुई की सहायता से चेहरे के चारों ओर घुमाया कर पिग्मेंट किया जाता है। यह पर्मानेन्ट हो इसके भी चांस कम होते है तो अपने चेहरे को खतरे में डालना आपके लिए बुरा भी साबित हो सकता है।
- हर किसी को अपने स्किन को स्वस्थ बनाना चाहिए ना की सुंदर। क्योंकि यदि स्किन स्वस्थ होगा तभी सुंदर भी होगा।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। कृपया कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।