Fixed Deposit: अक्सर जब हमें ज्यादा रुपए बैंक में जमा करना होता है तो उसे फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं। ऐसे में आप भी फिक्सड डिपॉजिट कराने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की देश के बड़े-बड़े बैंक किस ब्याद दर पर रूपयों को फिक्सड कर रहे हैं। वहीं कौन-सी बैंक एफडी कराने पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। हालांकि एफडी में एक निश्चित रकम और समयावधि निर्धारित होती है फिर भी हर बैंक की ब्याज दर अलग-अलग होती है। आइए जानते हैं कि कौन सी बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
SBI की तरफ से 1 वर्ष से ज्यादा और 2 वर्ष से कम की अवधि के लिए एफडी कराने पर सामान्य नागरिक को 7.10% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.60% निर्धारित की गई है। वहीं 5-6 साल के लिए एफडी कराने पर 6.50% सामान्य नागरिक के लिए और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.50% ब्याज दर निर्धारित की गई है।
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC)
HDFC की तरफ से 1-1.5 साल के बीच की अवधि के लिए एफडी कराने पर सामान्य नागरिक के लिए 6.60% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.10% ब्याज दर निर्धारित की गई है। वहीं 5-10 सालों के लिए एफडी कराने पर सामान्य नागिरक के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.75% ब्याज दर निर्धारित की गई है।
इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ICICI)
ICICI की तरफ से 1 साल की अवधि के लि सामान्य नागरिकों को 6.70% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.20% ब्याज दर निर्धारित है। जबकि 5-10 सालों की अवधि के लिए एफडी कराने पर सामान्य नागिरकों को 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% ब्याज दर निर्धारित है। हालांकि एफडी कराने से पहले एक बार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर या बैंक से संपर्क इस संबंध में सारी जानकारी जरूर लें।