Vivo New Smartphone: वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम “Vivo Y58 5G“है। हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए वीवो Y56 का सक्सेसर है। पिछले मॉडल की तुलना में फोन में अपग्रेडेड डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलता है। नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। हालांकि इसका कैमरा नजर कर सकता है। स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे:- हिमालय ब्लू और सुंदरबन ग्रीन।
कीमत और उपलब्धता
डिवाइस की खरीदारी ग्राहक फ्लिपकार्ट, वीवो ऑफिशल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से कर सकते हैं। यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 19,499 रुपए है। कंपनी एसबीआई, यह बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रही है।
बैटरी, प्रोसेसर और स्टोरेज
Vivo Y58 को स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC से लैस किया गया है। साथ में 8GB रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। 6000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसका आईपी 64 रेटिंग फोन् को पानी और धूल-मिट्टी से बचाता है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचOS से संचालित होता है। इसमें MicroSD कार्ड के द्वारा 1टीबी तक एक्सपेंडेड मेमोरी भी दी गई है। कहा जा रहा है कि यह 4 साल हेल्दी बैटरी लाइफ के साथ आता है। यूट्यूब वीडियो चलने पर 23 घंटे तक फोन चलता है। 5 मिनट तक चार्जिंग के बाद यूजर करीब ढाई घंटे तक बात कर सकते हैं।
कैमरा और अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी शूटर कैमरा ड्यूल फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आईआर कंट्रोल एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंटर और अन्य कई फीचर्स भी दिए गए हैं।
डिस्प्ले
फोन का स्क्रीन साइज फोन का स्क्रीन साइज पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा है। यह 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं Y56 6.58 इंच 60Hz रिफ्रेश रेट एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है।