Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 15 दिनों में तीन आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में एक और केस सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि इंदौर के गुरुनानक नगर में एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा का नाम रिंकी कुशवाह है। उसकी उम्र 25 वर्षीय थी। वह सतना की रहने वाली थी और इंदौर में रिंकी बीटेक की पढ़ाई कर रही थीं। लेकिन बड़ी बात ये है कि एक ही इलाके में 15 दिन में 3 सुसाइड केस हो गए।
Indore Crime News : आत्मा की घटनाओं से चिंतित पुलिस
इस मामले को लेकर भवर कुआं थाना के टीआई शशिकांत चौरसिया का कहना है कि सतना की रहने वाली रिंकी कुशवाह इंदौर में अपने भाई के साथ फ्लैट में रहती थी। मंगलवार की रात वह अपने भाई के रूम में गई और उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि अभी तक यह वजह सामने नहीं आई है कि छात्रा ने सुसाइड क्यों किया है। ना ही रूम से कोई सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है।
अभी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टीआई ने यह भी जानकारी देते हुए बताया है कि इस सुसाइड से पहले एक प्रिया आनंद नाम की लड़की ने अपने हॉस्टल में फांसी लगा ली थी। वह भी इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई करने के लिए आई थी। उससे पहले शैली सिंह राजपूत ने 25 मार्च के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भी इंदौर में पढ़ाई करने के लिए आई थी।
15 दिनों में हुई 3 मौतों से मामला गंभीर हो गया है। पुलिस इस मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई है। सभी आत्मा करने की घटनाओं से चिंतित है। इसकी रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग भी दी जा रही है। लेकिन उसके बाद भी वह इस तरह के कदम उठा रहे हैं। माता-पिता बड़ी आस के साथ बच्चों को बाहर पढ़ने के लिए भेजते हैं। लेकिन वह बाहर जाकर इस तरह के कदम उठा लेते हैं जो माता-पिता के लिए सहन करने लायक नहीं होते हैं।