Sun, Dec 28, 2025

इंदौर : 74 साल के वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
इंदौर : 74 साल के वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या

Actor Navdeep, Co Founder C Space Along With Rakesh Rudravanka – CEO – C Space

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एमजी रोड थाना क्षेत्र के सिख मोहल्ले में बुधवार दोपहर 74 वर्षीय एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बंदूक को जब्त कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। क्यों वृद्ध ने इस कदम को उठाया, इसका कारण अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि, एक बात सामने निकलकर आयी है कि बुजुर्ग अधिक शराब पीता था।

ये भी पढ़े … कानून का बनाया मजाक, महिला ने मध्य प्रदेश के 6 थानों में एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराई एफआईआर

टीआइ संतोषसिंह यादव के मुताबिक घटना दोपहर करीब दो बजे की है। मृतक का नाम हरभजनसिंह करतारसिंह धारीवाल है। हरभजन सिंह दो बेटे-बहुओं और नाती के साथ तीन मंजिला मकान में रहते थे। उसका बड़ा बेटा गुरुनामसिंह प्रापर्टी ब्रोकर है।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि पिता हरभजनसिंह तीसरी मंजिल में अपने कमरे में थे। उन्हें अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह दौड़कर ऊपर पहुंचे, जैसे वह कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि हरभजनसिंह के सिर का आधा हिस्सा उड़ चुका था और बंदूक सीने पर रखी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि परिवारवालें इसके बाद सदमे में है, वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।