ATM से गायब मिले 78.80 लाख रुपए, कैश डालने वाले दो कर्मचारी है फरार

Gaurav Sharma
Published on -

सतना, डेस्क रिपोर्ट। आए दिन चोरों द्वारा एटीएम मशीन (ATM machine) को निशाना बनाने का मामला सामने आता रहता है। लेकिन इस बार बैंक के दो कर्मचारी द्वारा ही एटीएम में कैश (Cash) डालते समय 78 लाख 80 हजार रुपए की बड़ी चोरी का मामला (Theft case) सामने आया है, जिसके बाद से दोनों कर्मचारी फरार है। मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट (Chitrakoot) और यूपी चित्रकूट का है, जहां एटीएम में कैश डालने वाली कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।

78 लाख 80 हजार रुपए की चोरी

दरअसल, CMS (Cash Management Service) एटीएम में कैश डालने का काम करती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चित्रकूट क्षेत्र में एटीएम मशीन में पैसे डालने गए दो कर्मचारियों ने 78 लाख 80 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद से दोनों की कर्मचारी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश एमपी और यूपी की सीमाओं पर की जा रही है।

एटीएम में कम मिला कैश

मामले का खुलासा तब हुआ, जब सीएमएस (CMS) कंपनी ने कैश का ऑडिट किया। कैश गायब होने की सच्चाई सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश और सतना जिले के चित्रकूट में इसकी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर CMS कंपनी के ऑडिटर रजत मिश्रा ने कहा कि फरार दोनों कर्मचारी एटीएम मशीन में नगद राशि डालने का काम किया करते थे। जो यूपी के पीएनबी, एचडीएफसी सहीत कई और बैंकों के एटीएम में कैश डालने का काम करते थे। लेकिन दोनों कर्मचारियों के अचानक गायब होने के बाद सभी जगह के एटीएम की जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि एटीएम से कैश गायब है।

कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के उड़े होश

वहीं होश तब उड़ गए, जब पता चला की करीब 78 लाख 80 हजार रुपए गायब हुए है। इस चोरी की वारदात के बाद पूरे चित्रकूट इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमएस कंपनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित एटीएम से करीब 70 लाख रुपए और वहीं एमपी के चित्रकूट से 8 लाख 80 हजार रुपए कम मिले है। जिसमें मध्यप्रदेश के चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र शामिल है। जहां स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में यह वारदात हुई है। कैश गायब होने के बाद दोनों ही फरार आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ थाने में धांधली का मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे सामने आया कैश गायब होने का मामला

कैश मैनेजमेंट सर्विस के दोनों कर्मचारी का फोन काफी दिनों से बंद आ रहा था। जिसके कारण कई दिनों से चित्रकूट इलाके के एटीएम में कैश नहीं डल रहा था। जिसके चलते लगातार ग्राहकों की शिकायत मिलना शुरू हो गई थी। जिसे देखते हुए कंपनी ने जांच कराई कि आखिर दोनों कर्मचारी कहा है, तब पता चला की दोनों ही फरार है। वहीं कंपनी को शक हुआ और कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी ने क्षेत्र के बैंकों के एटीएम की जांच करवाई। जिसमें रुपयों के गायब होने का मामला सामने आया। फिलहाल पूरी वारदात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, वहीं और भी कैश गायब होने की संभावना जताई जा रही है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News