नदी पर नहाने गई 8 साल की मासूम तेज बहाव में बही, रेस्क्यू टीम ने निकाला शव

Lalita Ahirwar
Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहां एक 8 साल की मासूम बच्ची नदी के तेज बहाव में बह गई जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को लड़की नहाने के लिये नदी पर गई थी। वहीं उफनती नदी के चलते पानी का बहाव तेज़ था जहां बच्ची का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गई। जिसके बाद रेस्क्यू टिम और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद छानबीन कर आज शव को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें- Indore News: टैफिक सिग्नल पर लड़की को डांस करना पड़ा भारी, गृह मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जानकारी के मुताबिक जिले के बटियागढ़ थाने के बम्होरी में नदी में आठ साल की मासूम काजल अहिरवाल मंगलवार को सुबह नहाने के लिए गई थी। खबर सामने आई है कि नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वो नदी के अंदर चली गई। बारिश की वजह से नदी का पानी उफान पर है जिसके तेज बहाव से काजल खुद को बचा नहीं पाई। वहीं काजल के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर लगातर बच्ची को ढूंढने की कोशिश करते रहे लेकिन पूरा दिन और रात बीत जाने के बाद भी मासूम नहीं मिली। वहीं आज बुधवार की सुबह काजल का शव बेबस नदी में मिल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं मासूम की मौत के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News