मध्य प्रदेश : सड़क के किनारे धू-धू कर जला केमिकल से भरा ट्रक, दूसरे ट्राले में फंसा चालक क्रेन की मदद से निकाला

Published on -

धार, डेस्क रिपोर्ट। धार जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई। यह हादसा गुरुवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात में हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घाट चढ़ रहे ट्राले (क्र. जीजे 34 टि 6069) के ब्रेक फेल होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पीछे चल रहे दूसरे ट्राले (क्र आर जे 11 जीबी 3101) को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ घाट चढ़ने वाली लेन में जा पहुंचा, जहां केमिकल से भरे से ट्राले में कुछ देर बाद आग लग गई। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई, लेकिन वह इसे शांत कराने में नाकाम रही। सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद सुबह 10 बजे तीसरी फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़े … प्रदेश में आप की एंट्री, जनता के बीच से लाए जाएंगे उम्मीदवार

इस दौरान एक बड़ा हादसा भी होते होते रह गया। दरअसल, हादसे में पीछे आ रहे दूसरे ट्राले की टक्कर में उसी का चालक ट्राले में फंस गया । पुलिस ने ग्रामीणों व क्रेन की मदद से करीब 1 घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया।

ड्राइवर को सुरक्षित निकालने के बाद टोल एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया ।

बता दे, घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News