मध्य प्रदेश निकाय चुनाव : प्रदेश में आप की एंट्री, जनता के बीच से लाए जाएंगे उम्मीदवार

mp aap

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में तेजी से पैर पसार रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी अब मध्य प्रदेश में अपना वर्चस्व स्थापित करने की तैयारी में है। पार्टी पहले से ही दिल्ली और पंजाब में सत्ता संभाल चुकी है और अब वह प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पार्टी भाजपा और कांग्रेस से पहले अपने उम्मीदवारों के नाम का खुलासा कर देगी वहीं चुनाव सड़क-पानी जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा। निकाय चुनावों में आप की एंट्री से भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता क्योंकि पिछले कुछ समय से जनता ने केजरीवाल की नीतियों पर भरोसा जताया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj