भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपल से बड़ी खबर। बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को पार्टी ने नोटिस थमा दिया है। साथ ही कहा है कि उनके इस हरकत से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। दरअसल भोपाल के एमपी नगर इलाके में राजेंद्र गन्ने के रस का ठेला लगाने वाले युवक के साथ मारपीट की है। आरोपी के रसूखदार होने की वजह से पीड़ित 2 दिन तक डर कर छिपा रहा और अपनी दुकान भी नहीं लगाई, जिससे उसकी आजीविका चलती है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: दोपहर को स्कूल गई बच्ची हुई लापता, पुलिस की तफ्तीश जारी
इसी बीच मारपीट में आयी चोटों के कारण उसकी तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद वह पुलिस एमपी नगर थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने युवक का चिक्तिसा करवाया उसके बाद राजेंद्र सिंह पर मारपीट एवं धमकाने के धारा में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही नोटिस जारी कर थाने बुलाया गया है। इस घटना के सामने आने आते ही बीजेपी ने तुरंत एक्शन लिया और नोटिस जारी के 7 दिन में जवाब माँगा है।
यह भी पढ़ें – Lifestyle: गर्मी के दिनों में खाना खाने के बाद क्या आपको भी आती है नींद तो अपने लंच में शामिल करें यह हाइड्रेटेड सब्जियां
बता दें कि, पीड़ित का नाम विजय यादव है और दतिया का रहने वाला है, जो शहर में गन्ने की चरखी चलाता है। नगर निगम ने उसकी चरखी 24 मार्च को अतिक्रमण रोधी होने के चलते जप्त कर ली थी। जिसके बाद 25 मार्च को उसने चालान राशि जमा चरखी नगर निगम से मुक्त करवाई। पीड़ित ने बताया कि इस बात का पता चलते ही राजेंद्र ने उन्हें बुला कर धमकाया कि मेरे पास ए बिना कैसे छुड़वा ली। साथ ही कहा कि उसके कहे बिना यहाँ का पत्ता भी नहीं हिलता। उसके बाद वह 2 दिन तक छुपता फिरता रहा और अंत में थाने में रिपोर्ट लिखवाई।