निजी भूमि पर बिना डायवर्सन और अनुमति के चला बुल्डोजर, बाल बाल बचा ड्राइवर

Published on -

आगर मालवा।गिरीश सक्सेना ।

आगर के सागर मैरिज गार्डन में अतिक्रमण हटाने का मामला सामने आया है।यहां 2 मंजिला इमारत डहाई गई , इस दौरान बिल्डिंग का मालबा  पोकलेन के पास गिरा  ।जिसके चलते हादसा होते होते रह गया।

मालबा गिरने से पोकलेन और उसके ड्रायवर की जान बाल बाल बच गई।बताया जा रहा है कि निजी भूमि पर बिना डायवर्सन और बिना अनुमति के निर्माण होने से तोड़ा जा रहा है  ।संपत्ति के मालिक सुभाष सागर एवं अन्य ने निर्माण तोड़ने की जगह पेनॉल्टी लगाने की गुहार लगाई है ।तहसीलदार ने नगरपालिका द्वारा उपरोक्त तरह का प्रस्ताव भेजने पर इस तरह की कार्यवाही के करने की बात कही ।इस मुद्दे पर नगरपालिका के जिम्मेदार जवाब  नही दे पा रहे ।इस तरह के मामले में बिल्डिंग को अधिग्रहण में लेकर पेनॉल्टी लेने से नगरपालिका और सम्पाती मालिक दोनो को बड़ा लाभ हो सकता है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News