Agar Malwa News : मध्य प्रदेश के आगर मालवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से करीब 94 लाख 38,000 की शराब जब्त की गई है। फिलहाल, दोनों से ही पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि शराब की तस्करी बोलोरो पिकअप वाहन द्वारा की जा रही थी। यह शराब इंदौर से कोटा की ओर ले जाया जा रहा था।
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया और थाना प्रभारी कोतवाली अनिल मालवीय के नेतृत्व में उज्जैन-कोटा राजमार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया और तलाशी लेने पर कुल 76 शराब की पेटियां जब्त की गई। तस्करों के पास परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान जयेश और राजेश के रूप में की गई है जो कि पालघर, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। फिलहाल, तस्करों के पास से 684 बल्क लीटर अवैध शराब, बोलोरो पिकअप वाहन और अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
गौरव सरवारिया, आगर मालवा